असम ने जापानी इंसेफेलाइटिस के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू किया

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2021

असम ने जापानी इंसेफेलाइटिस के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू किया

गुवाहाटी| असम सरकार ने 15-65 आयुवर्ग के लोगों के लिए जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू किया है और लक्ष्य इसमें 40.17 लाख लोगों को शामिल करने का है। पिछले साल राज्य में जेई से 60 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और लगभग सभी जिलों से संक्रमण की सूचना थी।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने कामरूप (मेट्रोपालिटन) जिले के सोनपुर जिला अस्पताल से टीकाकरण अभियान की औपचारिक शुरुआत करते हुए टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए लोगों से सहयोग करने का आग्रह किया।

असम में कोविड-19 टीकाकरण अभियान को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को अब इसी तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद है। महंत ने कहा, ‘‘असम में, अब तक 2 करोड़ लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली है, जबकि एक या दोनों खुराक लेने वाले लोगों की कुल संख्या 2.65 करोड़ है। कोविड-19 रोधी टीकों के लिए इस व्यापक प्रतिक्रिया के बाद, हमें उम्मीद है कि लोग जेई टीके के लिए भी आगे आएंगे।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 :असम में 270 नए मामले, मिजोरम सरकार ने घर पर भी मास्क पहनने को कहा

 

प्रमुख खबरें

 क्या आप भी पतला दिखाने चाहते हैं, तो इन कलर के कपड़ों को पहनकर आप दिखेंगी स्लिम

क्या आप भी पतला दिखाने चाहते हैं, तो इन कलर के कपड़ों को पहनकर आप दिखेंगी स्लिम

पेपर लीक की खबरों के बाद Assam Board ने 11वीं की परीक्षाएं रद्द कीं, छात्र संगठनों ने शिक्षा मंत्री Ranoj Pegu का इस्तीफा मांगा

SRH ने बनाया आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, ईशान किशन ने जड़ा शतक

Nawazuddin Siddiqui ने ऋतिक रोशन को लेकर कही खास बात, बोलें- भारत में करोड़ों लोग मेरे जैसे दिखते हैं.....