क्या आप भी पतला दिखाने चाहते हैं, तो इन कलर के कपड़ों को पहनकर आप दिखेंगी स्लिम

FacebookTwitterWhatsapp

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 23, 2025

 क्या आप भी पतला दिखाने चाहते हैं, तो इन कलर के कपड़ों को पहनकर आप दिखेंगी स्लिम

ज्यादातर महिलाओं को वजन को लेकर काफी परेशान रहती है। कई बार आउटफिट पहनने के बाद ही मोटी नजर आने लगती है। इसलिए कपड़ों का सही रंग का चयन आपको पतला बना सकता है। शरीर के आकार और साइज़ को समझने में रंग अहम भूमिका निभाता है। कपड़ों के रंगों का सही चुनाव एक पतली या फिर ज्यादा टोंड बॉडी का भ्रम पैदा कर सकती है। जबकि काले रंग को अक्सर उसके स्लिमिंग प्रभाव के लिए जाना जाता है, ऐसे कई अन्य रंग हैं जो आपकी उपस्थिति को निखार सकते हैं और आपको ज़्यादा पतला दिखा सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कौन-से कलर के कपड़े पहनकर आप स्लिम दिख सकती हैं। 


टील ब्लू


ब्लू कलर में कई सारे अलग-अलग शेड ब्यूटीफुल दिखते हैं। हालांकि, टील ब्ली कलर आपको स्लिम लुक देने में मदद करता है और यह रंग स्किन टोन पर भी जंचता है। 


डार्क ग्रीन


ग्रीन कलर का खास शेड डार्क ग्रीन आपको स्लिम लुक दे सकता है। अगर आप भी ड्रेस में स्लिम दिखाना चाहते हैं, तो आप ग्रीन कलर के शेड के कपड़े को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकते हैं।


बरगंडी कलर


आजकल बरगंडी कलर के कपड़े काफी ट्रेंड में है। लोग इस कलर को काफी पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी स्लिम दिखाना चाहती है, तो इस रंग के कपड़े पहन सकती हैं।


पर्पल


गौरतलब है कि पर्पले शेड बेहद ही प्यारा लगता है। लड़कियां ब्यूटीफुल और स्लिम दिखने के लिए अपने वॉर्डरोब में कपड़ों को शामिल कर सकती हैं।


डार्क रेड


ज्यादातर लोगों को रेड कलर पसंद होता है, तो आप ऐसे में डीप रेड कलर शेड को जरुर पहनें। इसमें आपका मोटापा छिप जाएगा। इसके अतिरिक्त ब्लैक कलर, चॉकलेट ब्राउल कलर भी आपको स्लिम लुक प्रदान करेगा।

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: निजी अस्पतालों की मनमानी पर SC सख्त, Apollo ने अगर गरीबों का मुफ्त इलाज नहीं किया तो उसे AIIMS को सौंप देंगे

100 हिंदूओं के बीच एक मुसलमान सुरक्षित, 100 मुस्लिमों के बीच 50 हिंदू सुरक्षित नहीं, बांग्लादेश सबसे बड़ा उदाहरण, योगी आदित्यनाथ का बयान

WhatsApp messages की मदद से 200 करोड़ रुपये की कर चोरी उजागर हुई, Nirmala Sitharaman ने दी जानकारी

भारत का मोस्ट वांटेड भगोड़ा हीरा कारोबारी Mehul Choksi बेल्जियम में छुपा बैठा है... सरकार ने कहा- मामले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है