असम राइफल्स, मिजोरम पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किये, दो व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 14, 2024

असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस के एक संयुक्त दल ने आइजोल के पास भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त करके दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी बुधवार को जारी एक बयान से मिली।

असम राइफल्स के बयान में कहा गया है कि विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स के एक दल ने मिजोरम पुलिस के सहयोग से आइजोल के पास लाविपु जंक्शन पर एक वाहन पर सचल जांच चौकी स्थापित की।

अभियान के दौरान, दल ने एक कार को रोकवाकर उसकी तलाशी ली और उसमें से 1,000 जिलेटिन की छड़ें, 1,000 डेटोनेटर और 20 मीटर ‘सेफ्टी फ्यूज’ बरामद हुआ। बयान में कहा गया है कि विस्फोटक रखने के आरोप में एक महिला समेत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम