सरकार असम संधि के खंड छह पर समिति की 52 सिफारिशों को लागू करेगी असम सरकार: शर्मा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2024

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार मूल लोगों के हितों की रक्षा के लिए असम संधि के खंड छह पर गठित न्यायमूर्ति बिप्लव शर्मा समिति की 52 सिफारिशों को लागू करेगी। उन्होंने कहा कि इन सिफारिशों को 15 अप्रैल तक लागू किया जाएगा।

असम समझौते के खंड छह में कहा गया है कि असमिया लोगों की सांस्कृतिक, सामाजिक और भाषाई पहचान एवं विरासत को संजोकर रखने के लिए उचित संवैधानिक, विधायी और प्रशासनिक सुरक्षा दी जाएगी।

शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ समिति की सिफारिशों पर अमल को तीन भागों में विभाजित किया जा सकता है- जिनमें से 52 को राज्य सरकार सीधे लागू कर सकती है, पांच को राज्य और केंद्र सरकार संयुक्त रूप से लागू कर सकती हैं, जबकि बाकी केंद्र के दायरे में आती हैं।’’

उल्लेखनीय है कि राज्य मंत्रिमंडल ने बुधवार को अपनी एक बैठक में समिति की 67 में से 57 सिफारिशों को लागू करने का फैसला किया था। शर्मा ने यह भी घोषणा की कि 52 सिफारिशें ज्यादातर स्थानीय लोगों की और भूमि अधिकारों से संबंधित सुरक्षा उपाय हैं।

नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ व्यापक विरोध के बाद 2019 में समिति का गठन किया गया था और रिपोर्ट 2020 में तत्कालीन मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सौंपने के लिए सौंपी गई थी। असम समझौते पर 1985 में छह साल लंबे हिंसक विदेशी विरोधी आंदोलन के बाद हस्ताक्षर किए गए थे।

प्रमुख खबरें

Christmas 2024: क्रिसमस को शानदार बनाने के लिए घूम आएं गुरुग्राम की इन 3 जगहों पर, आएगा मजा

Allu Arjun की जमानत के बाद उनसे मिलने गये कई सितारे, तेलंगाना के CM Revanth Reddy ने टॉलीवुड पर साधा निशाना,पूछा- क्या उनका हाथ या पैर टूट गया?

Boxing Day टेस्ट में टॉप ऑर्डर को... रविंद्र जडेजा ने रोहित-कोहली के लिए कह दी ये बात

Tata ने Starbucks के भारत से बाहर निकलने की खबरों पर की टिप्पणी, जानें क्या है सच्चाई