Asian Games 2023: एशियन गेम्स में अरुणाचल के 3 खिलाड़ियों को चीन ने नहीं दी एंट्री, अब भारत ने उठाया बड़ा कदम

By Kusum | Sep 22, 2023

एशियन गेम्स में चीन द्वारा तीन भारतीय खिलाड़ियों को एंट्री नहीं दिए जाने पर भारत ने सख्त कदम उठाया है। दरअसल, चीन की इस हरकत के विरोध में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपना बीजिंग दौरा रद्द कर दिया है। वे एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए चीन का दौरा करने वाले थे। 


दरअसल, एशियन गेम्स का आयोजन चीन के हांगझोउ में हो रहा है। ये गेम्स 23 सितंबर से शुरू होंगे और 8 अक्टूबर तक चलेंगे। भारत के वुशू खिलाड़ी भी हांगझोउ में हिस्सा लेने जा रहे थे, लेकिन तीन वुशू खिलाड़ियों न्येमाल वांग्सू, ओनिलु टेगा और मेपुंग लाम्गू को चीन ने अपने यहां प्रवेश देने से इनकार कर दिया। 


बता दें कि, ये तीनों ही भारतीय खिलाड़ी अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। उनमें से एक को एक्रिडिटेशन मिल गया था और दो उसी का इंतजार कर रहे थे। लेकिन जब टीम बुधवार को चीन के लिए रवाना हुई तो उन्हें विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि बोर्डिंग के लिए कोई उचित मंजूरी नहीं थी। 


इसके बाद इन सभी खिलाड़ियों को दिल्ली में मौजूद जेएलएन स्टेडियम में स्थित SAI हॉस्टल में वापस लाया गया। हालांकि, इसके बाद चीन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। चीन का कहना है कि इन खिलाड़ियों के पास वैध दस्तावेज नहीं थे। लेकिन माना जा रहा है कि, चीन ने अरुणाचल प्रदेश से होने की वजह से चीन ने इन खिलाड़ियों को एंट्री देने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत का हिस्सा बताते हुए अपना दावा करता है। 

प्रमुख खबरें

AAP को बड़ा झटका, LG ने 14 CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने को कहा, Kejriwal-Atishi की बढ़ सकती है मुश्किल

सिमरन शेख की ये ख्वाहिश विराट कोहली करेंगे पूरी! WPL 2025 Auction में सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं

क्या सच में Vitamin D की कमी से इनफर्टिलिटी होती है, एक्सपर्ट से जानें

One Nation One Election: व्हिप के बावजूद 20 से ज्यादा सांसद गैरहाजिर, नोटिस भेजेगी BJP