Asian Games 2023 Day 7 : टेनिस और स्क्वॉश में भारत ने रचा इतिहास, जानें 7वें दिन की पूरी जानकारी

By Kusum | Sep 30, 2023

एशियन गेम्स 2023 के 7वें दिन का पहला गोल्ड रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने टेनिस में दिलाया है। टेनिस मिक्स डबल्स इवेंट में इस भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे की जोड़ी को 2-1 से मात दी।

 

वहीं दूसरा गोल्ड भारत को भारतीय पुरुष स्क्वॉश टीम ने पाकिस्तान को हराकर जिताया है। फिलहाल, भारत का ओवरऑल ये 10वां गोल्ड है। इससे पहले सरबजोत सिंह और दिव्या थडिगोल की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है। 


वहीं मुरली श्रीशंकर और जेसविन एल्ड्रिन ने मेंस लॉन्ग जंप के फाइनल में जगह बनाई। इसके अलावा पुरुषों की 1500 मीटर रेस में अजय कुमार और जिन्सन जॉनसन ने भी फाइनल में जगह पक्की की है।

 

भारतीय महिला बॉक्सर प्रीति पंवार और लवलीना बोर्गोहेन ने अपनी-अपनी कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मैच जीतकर मेडल तो पक्का किया ही साथ ही उन्होंने पेरिस ओलंपिक का कोटा भी हासिल कर लिया है। 


हालांकि, भारत की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू मेडल से चूक गईं। ये ओलंपिक पदक विजेता शनिवार को महिलाओं की 49 किग्रा स्पर्धा में खुद को चोटिल कर बैठी और चौथे स्थान पर रहीं। 

 

इसके साथ ही भारतीय विमेंस 3X3 बास्केटबॉल टीम की क्वार्टर फाइनल में एंट्री हो गई है। भारत ने प्री क्वॉर्टर फाइनल मैच में मलेशिया को 16-6 से रौंदा। वहीं पुरुष टीम को ईरान के हाथों 17-19 से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनके अभियान की समाप्ती हो गई। 

 

 

प्रमुख खबरें

उत्तराखंड: पूर्व सैनिक से मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में पांच लोग गिरफतार

भुवनेश्वर में होली के दिन हत्या के दो मामलों में छह आरोपी पकड़े गए

डेटिंग ऐप पर मिले व्यक्ति ने महिला से 22 लाख रुपये ठगे

महाराष्ट्र : शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल