By Kusum | Sep 30, 2023
एशियन गेम्स 2023 के 7वें दिन का पहला गोल्ड रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने टेनिस में दिलाया है। टेनिस मिक्स डबल्स इवेंट में इस भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे की जोड़ी को 2-1 से मात दी।
भारतीय महिला बॉक्सर प्रीति पंवार और लवलीना बोर्गोहेन ने अपनी-अपनी कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मैच जीतकर मेडल तो पक्का किया ही साथ ही उन्होंने पेरिस ओलंपिक का कोटा भी हासिल कर लिया है।
इसके साथ ही भारतीय विमेंस 3X3 बास्केटबॉल टीम की क्वार्टर फाइनल में एंट्री हो गई है। भारत ने प्री क्वॉर्टर फाइनल मैच में मलेशिया को 16-6 से रौंदा। वहीं पुरुष टीम को ईरान के हाथों 17-19 से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही उनके अभियान की समाप्ती हो गई।