By सुयश भट्ट | Feb 19, 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर में बने एशिया के सबसे बड़े बायो-सीएनजीप्लांट का लोकार्पण आज होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे सीएनजी प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इंदौर में यह सीएनजी प्लांट देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउंड में स्थापित किया गया है।
दरअसल 100 एकड़ में फैले ट्रेंचिंग ग्राउंड का नया नाम अब वेस्ट प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एरिया होगा। यह संयंत्र प्रधानमंत्री की वेस्ट-टू-वेल्थ की अवधारणा को साकार करने और स्वच्छता के क्षेत्र में नवाचार के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। यहां प्रतिदिन 550 मीट्रिक टन गीले कचरे का निपटान होगा।
इसे भी पढ़ें:योगी के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अखिलेश पर साधा निशाना, बोले- पहले दो चरणों में हो रही सपा की हार
वहीं प्लांट में प्रतिदिन 550 एमटी गीले कचरे को उपचारित किया जाएगा। इससे 17 हजार 500 किलोग्राम बायो सीएनजी गैस और 100 टन उच्च गुणवत्ता की आर्गेनिक कम्पोस्ट का उत्पादन होगा। इस प्लांट से उत्पन्न होने वाली बायो सीएनजी में से 50 प्रतिशत गैस नगर निगम, इंदौर को लोक परिवहन की संचालित बसों के उपयोग के लिए उपलब्ध होगी।
बायोगस सीएनजी प्लांट में प्रतिदिन बनने वाली सीएनजी गैस का 50% तक की सप्लाई बाजार रेट से ₹5 कम में कंपनी इंदौर नगर निगम को करेगी। जिससे इंदौर नगर निगम पब्लिक ट्रांसपोर्ट चलाने में इस्तेमाल करेगा।
इसे भी पढ़ें:भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 22,270 नए मामले, 325 मरीजों की मौत
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह हुड्डा प्रदेश के राज्यपाल मांगू भाई पटेल समेत केंद्रीय राज्य मंत्री ओपी भदोरिया, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री तुलसी सिलावट और मंत्री उषा ठाकुर शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।