रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, 100 साल में पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बने

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2021

चेन्नई। भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सौ साल में पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन अश्विन ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को दूसरी पारी की पहली गेंद पर आउट किया जिनका कैच स्लिप में अजिंक्य रहाणे ने लपका। वह खेल के 134 साल के इतिहास में यह कारनामा करने वाले तीसरे स्पिनर हैं। आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर बर्ट वोगलेर ने 1907 में इंग्लैंड के टॉम हैवर्ड को टेस्ट मैच में पारी की पहली गेंद पर आउट किया था।

इसे भी पढ़ें: बीबीसी के साल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित किए गए हॉकी कप्तान रामपाल समेत कई खिलाड़ी

यह उपलब्धि अर्जित करने वाले पहले स्पिनर यॉर्कशर के बॉबी पील हैं जिन्होंने 1888 में एशेज में यह कमाल किया था। अश्विन ने बीसीसीआई टीवी पर ईशांत शर्मा से कहा ,‘‘ जब मैने दूसरी पारी की पहली गेंद पर विकेट लिया तो मैं बहुत खुश था। लेकिन मुझे पता नहीं था कि यह एक रिकार्ड है। टीम प्रबंधन ने मुझे बताया कि ऐसा सौ साल में पहली बार हुआ है। मैं विराट को धन्यवाद देता हूं क्योंकि मुझे पता था कि तुम (ईशांत) गेंदबाजी की शुरूआत करोगे लेकिन विराट ने मुझे पहला ओवर दिया।

प्रमुख खबरें

SRH vs PBKS Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेज किया आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट, पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया, अभिषेक- हेड का कमाल

SRH vs PBKS: अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी, 20 गेंद में जड़ी आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी

Shreyas Iyer ने पारी में जड़े 6 छक्के, संजू सैमसम की बराबरी की तो कोहली-धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा

शिखर धवन की नई गर्लफ्रेंड सोफी शाइन आई घर, बनाया ये खास वीडियो