सांसद होने के नाते अलवर का विकास पहली प्राथमिकता रहेगी : BJP MP Bhupender Yadav

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 17, 2024

जयपुर। केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने रविवार को कहा कि अलवर का सांसद होने के नाते अलवर का सर्वांगीण विकास पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार भारत के संविधान को संरक्षित व सुरक्षित रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा भारत के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए बनाए गए संविधान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा सशक्त करने का कार्य किया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: बंगाल में चुनाव बाद की हिंसा को लेकर भाजपा के केंद्रीय दल ने कूचबिहार का दौरा किया


उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर नहर के लिए आमजन के साथ कदम मिलाकर उसको पूरा कराने, जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्शन उपलबध कराने, भजेडा गांव में केंद्रीय विद्यालय के लिए आवंटित जमीन पर शीघ्र ही कार्य कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विश्वास की भावना से अलवर जिले का विकास कराया जाएगा। इससे पूर्व, यादव ने अलवर में राजगढ़ क्षेत्र के गांव भजेडा में स्थित मीन भगवान के मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

प्रमुख खबरें

सुले बारामती में अजित पवार के खिलाफ युगेंद्र को मैदान में उतारने के लिए माफी मांगें : NCP

IND vs AUS: विराट कोहली का बल्ला गरजा, पर्थ में सेंचुरी ठोककर नया रिकॉर्ड दर्ज किया

पाकिस्तान में Imran Khan की पार्टी के प्रस्तावित प्रदर्शन से पहले सुरक्षा कड़ी की गई

फिल्म की शूटिंग से पहले Ranveer Singh के साथ स्वर्ण मंदिर पहुंचे Aditya Dhar, टेका मत्था, देखें तस्वीरें