By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2020
नयी दिल्ली। अरविंद फैशन (एएफएल) ने मंगलवार को कहा कि उसकी सहायक कंपनी अरविंद लाइफस्टाइल ब्रांड्स को समूह की एक अन्य फर्म में अल्पसंख्यक हिस्सेदारी लेने के लिए फ्लिपकार्ट इंडिया से 260 करोड़ रुपये मिले हैं। अरविंद यूथ ब्रांड्स, अरविंद फैशन की हाल ही में बनाई गई सहायक कंपनी है, जो ‘फ्लाइंग मशीन ब्रांड’ की मालिक है। एएफएल ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी सहायक कंपनी अरविंद लाइफस्टाइल ब्रांड्स लिमिटेड को अरविंद यूथ ब्रांड्स में अल्पांश हिस्सेदारी लेने के लिए फ्लिपकार्ट से 260 करोड़ रुपये मिले हैं।
एएफएल ने कहा कि फ्लिपकार्ट समूह और अरविंद फैशंस ने इस निवेश के जरिए अपनी साझेदारी को मजबूत किया है। अरविंद फैशंस ने कहा कि फ्लाइंग मशीन छह साल से अधिक समय से फ्लिपकार्ट और मयंत्रा के मंचों पर खुदरा बिक्री कर रही है। कंपनी ने कहा कि इस निवेश के जरिए फ्लिपकार्ट समूह और अरविंद फैशंस नए उत्पादों को विकसित करने के लिए तालमेल के साथ काम कर सकेंगे।