By अभिनय आकाश | May 22, 2024
चुनाव प्रचार के लिए नई दिल्ली के मालवीय नगर में सीएम अरविंद केजरीवाल की नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह परसो दिल्ली आकर कहते हैं कि आम आदमी पार्टी के सारे समर्थक पाकिस्तानी हैं, आप पाकिस्तानी हैं? दिल्ली, गोवा, गुजरात, पंजाब में हमें समर्थन मिला तो क्या वे पाकिस्तानी हैं? 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और आप उसमें हिस्सा होगी और सबसे पहला काम होगा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना।
केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने दिल्ली वालों के लिए तमाम सुविधाएं दी और इससे जनता को राहत मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह देखा नहीं गया। उन्होंने मुझे पकड़कर जेल में डाल दिया और सोचा कि इससे इनके मोहल्ला क्लीनिक, सरकारी स्कूल और अस्पताल बंद हो जाएंगे। प्रधानमंत्री जी ये बहुत ग़लत बात है। मेरी माताओं-बहनों ने मेरी रिहाई के लिए पूजा-पाठ किया और देखिए मैं आ गया। नरेंद्र मोदी ने मुझे जेल में रखने का पूरा प्रयास किया लेकिन मेरे ऊपर बजरंग बली का आशीर्वाद था। बजरंग बली के आगे नरेंद्र मोदी की नहीं चली।