'अरविंद केजरीवाल का केवल एक ही काम है- लूट, खसूट और भ्रष्टाचार', भाजपा का सीधा वार

By अंकित सिंह | Apr 15, 2023

दिल्ली शराब घोटाले को लेकर राजनीति जारी है। सीबीआई ने इस मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरावाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसी को लेकर भाजपा ने केजरीवाल पर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि आप (अरविंद केजरीवाल) इन सवालों का जवाब क्यों नहीं देते? आप पॉलीग्राफ टेस्ट या लाई डिटेक्टर टेस्ट क्यों नहीं करवाते। उन्होंने कहा कि जैसे ही अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया, जाहिर तौर पर वे डर से कांपने लगे। यह बिल्कुल स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के सरगना हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हमने पांच प्रश्न पूछे हैं, और मैं उन्हें केवल एक का उत्तर देने का साहस करने को कहता हूं। वह इधर-उधर भटकाएंगे और इन सवालों से बच जाएंगे।

 

इसे भी पढ़ें: अब दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal की बढ़ी मुश्किलें, आबकारी नीति मामले में CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया


गौरव भाटिया ने पूछा कि अरविंद केजरीवाल जी, जिस मीटिंग में ये शराब घोटाला रचित किया जाता है उसकी अध्यक्षता आप कर रहे थे... तो आप पर गाज क्यों नहीं गिरनी चाहिए? अरविंद केजरीवाल जी जनता को बताएं कि उनकी समीर महेन्द्रू से facetime पर बात हुई या नहीं? उन्होंने सवाल किया कि आप जनता को यह भी बताइए कि शराब कारोबारियों से आपका क्या रिश्ता है? आपकी शराब नीति इतनी अच्छी थी तो इसको वापस क्यों लिया गया? उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अरविंद केजरीवाल का केवल एक ही काम है- लूट, खसूट और भ्रष्टाचार। अरविंद केजरीवाल कट्टर बेईमान हैं। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया इतने भोले हैं नहीं जितना बताया जा रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: AAP vs BJP: 'राजनीति के नटवरलाल हैं केजरीवाल', भाजपा ने कहा- सियासी धर्मांतरण का ऐसा उदहारण कभी नहीं देखा गया


भाजपा नेता ने कहा कि इनके पास चार मोबाईल फोन थे, जब जांच अधिकारियों ने जांच के लिए फोन मांगा तो एक दे दिया बाकी तीन नष्ट कर दिए। क्यों? क्या इनको ये लग रहा था कि अरविंद केजरीवाल की भी गर्दन पकड़ी जाएगी... इसलिए नष्ट कर दिए? जनता को इसका जवाब आपको देना ही होगा। इनको गुमान है कि ये कानून से ऊपर हैं लेकिन हमें यकीन है कि कानून का हाथ इनकी गर्दन तक पहुंचेगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अरविंद केजरीवाल जी, अगर आपको किसी बात का डर नहीं है तो दूध का दूध और शराब की शराब होने दीजिए। जो सवाल पूछे जाएं उनका उत्तर दे दीजिए... अगर आपके ही मापदंड आपके ऊपर लगाएं तो एक पॉलीग्राफ टेस्ट ले लीजिए... लाई डिटेक्टर टेस्ट ले लीजिए... सब स्पष्ट हो जाएगा। लेकिन ऐसा आप करेंगे नहीं क्योंकि अंदर से आप डरे हुए हैं, घबराएं हुए हैं।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Unsold Players List: इन खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार, अर्जुन तेंदलुकर से शार्दुल ठाकुर तक शामिल

विश्व एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन को भारत में, खेलमंत्री से 2036 ओलंपिक की दावेदारी पर की बात

गुरजपनीत सिंह पर CSK ने खेला दांव, करोड़ों में बिका तमिलनाडु का ये गेंदबाज

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा