Delhi के उन rat-hole miners से मिले अरविंद केजरीवाल, जिन्होंने 41 श्रमिकों को बचाने में निभाया था बड़ा योगदान

By अंकित सिंह | Dec 01, 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उत्तरकाशी सुरंग बचाव में शामिल खनिकों से मुलाकात की। ये खनिक दिल्ली जल बोर्ड के लिए काम करते हैं। दिल्ली की मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज भी मौजूद रहे। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि यहां आप जिन लोगों को देख रहे हैं वे दिल्ली जल बोर्ड की टीम से जुड़े हैं और मैन्युअल खुदाई करते हैं। अपनी मशीनरी और जनशक्ति के साथ, उन्होंने (सिल्कयारा सुरंग में) फंसे हुए 41 श्रमिकों तक पाइप पहुंचाई। उसी के जरिए मजदूर बाहर निकले।

 

इसे भी पढ़ें: क्या Arvind Kejriwal के जेल जाने का समय आ चुका है? AAP का हस्ताक्षर अभियान तो यही संकेत दे रहा है


आतिशी ने आगे बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज उन्हें सम्मानित किया। पूरी टीम ने 3 दिनों तक बिना रुके वहां काम किया। मैं उन्हें बधाई देना चाहती हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार ने उन्हें कुछ पारिश्रमिक देने की बात की तो उन्होंने इसे ठुकरा दिया और कहा कि वे ऐसा देशभक्ति की भावना से - अपने भाइयों को बचाने के लिए कर रहे हैं। टीम के सदस्यों ने उत्तरकाशी सुरंग बचाव में शामिल होने के अपने अनुभव साझा किए। 

 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका, मुख्य सचिव नरेश कुमार को मिलेगा सेवा विस्तार, सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी


इन्हीं में से एक विपिन ने बताया कि देश की सेवा का अवसर अद्वितीय है। हमारी जगह कोई और होता तो वो भी सब कुछ कर देता। टीम ने अथक परिश्रम किया और शानदार रही। देश की कई एजेंसियों ने मिलकर काम किया। 17 दिनों के बहु-एजेंसी अभियान के बाद सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सुरंग से मलबा हटाते समय एक अमेरिकी ऑगर मशीन खराब हो जाने के बाद खुदाई के लिए ‘रैट-होल खनन’ विशेषज्ञों की 12 सदस्यीय टीम को बुलाया गया था। 

प्रमुख खबरें

दिल्ली : केजरीवाल ने कांग्रेस के पूर्व विधायक वीर सिंह धींगान का आप में किया स्वागत

ओडिशा के प्रसिद्ध मंदिर में चोरी के आरोप में सेवादार समेत छह लोग गिरफ्तार

वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य के लिए रणनीति विकसित करें : Prahlad Joshi

सरकार का 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने को कार्यबल गठित करने का प्रस्ताव