सत्येंद्र जैन के बहाने स्मृति ईरानी का केजरीवाल पर बड़ा हमला, बोलीं- चुप क्यों हैं अरविंद ? हमेशा जांच एजेंसियों को देते हैं दोष

By अनुराग गुप्ता | Jun 02, 2022

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक बार फिर से दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन को लेकर हाईकोर्ट के आदेश पर अरविंद केजरीवाल चुप क्यों हैं ? इससे पहले भी स्मृति ईरानी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था। 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल बोले- जैन और सिसोदिया के खिलाफ हो रही राजनीतिक साजिश, जितनी रेड करनी है करो, हम काम करते रहेंगे 

चुप क्यों हैं केजरीवाल ?

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि सत्येंद्र जैन द्वारा हवाला ऑपरेटरों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपए का काला धन 4 शैल कंपनी को दिया गया। कोर्ट के इस आदेश पर अरविंद केजरीवाल चुप क्यों हैं ? आप हमेशा जांच एजेंसियों को दोष देते हैं।

ईडी ने हाईकोर्ट में दी चुनौती

इस मामले में ईडी ने लोवर कोर्ट के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। ऐसे में हाईकोर्ट मामले की सुनवाई के लिए तैयार है और वह इस संबंध में 3 जून यानी की शुक्रवार को सुनवाई करेगा। दरअसल, सत्येंद्र जैन को ईडी की हिरासत में भेजते हुए लोवर कोर्ट ने उनकी अर्जी को अनुमति दी थी जिसमें कहा गया था कि आरोपी से पूछताछ के दौरान उनसे सुरक्षित दूरी पर एक वकील को मौजूद रहने की अनुमति दी जाए, जहां से वह आरोपी को देख सके, लेकिन सुन न सके। 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार पर स्मृति ईरानी के 10 सवाल, कहा- काले धन के बड़े मालिक हैं सत्येंद्र जैन, हवाला के जरिये की मनी लॉन्ड्रिंग 

गौरतलब है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को 30 मई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था और लोवर कोर्ट ने 31 मई को उन्हें 9 जून तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था। हालांकि अरविंद केजरीवाल लगातार सत्येंद्र जैन का बचाव करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था कि सत्येंद्र जैन एक सच्चे देशभक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं तथा उनके खिलाफ आरोप पूरी तरह से झूठे हैं।

प्रमुख खबरें

पीलीभीत पुलिस स्टेशन बम विस्फोट मामले में बड़ा एक्शन, तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

कोपेनहेगन से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में यात्रियों के बीच झगड़ा

PV Narasimha Rao Death Anniversary: देश के 9वें PM पीवी नरसिम्हा राव थे राजनीति के आधुनिक चाणक्य, जानिए कांग्रेस से उनके बिगड़े रिश्ते का सच

मोबाइल फोन टावरों से उपकरण चोरी करने के आरोप में पांच गिरफ्तार