अरुण यादव ने किया दिल्ली दौरा, बड़े नेताओं से मुलाकात कर पेश की अपनी दावेदारी

By सुयश भट्ट | Oct 01, 2021

भोपाल। उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब हर नेता टिकट के लिए आला कमान के नेताओं को खुश करने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में खंडवा लोकसभा सीट से टिकट पाने की आस लिए अरुण यादव ने दिल्ली का दौरा किया। अरुण यादव ने दिल्ली में बड़े नेताओं से मुलाकात कर अपनी दावेदारी पेश की।

इसे भी पढ़ें:RSS और अमित शाह के सामने नतमस्तक हुए दिग्विजय, शान में कही ये बात 

जानकारी के मुताबिक अरुण यादव दिल्ली में कमलनाथ और मुकुल वासनिक से मुलाकात की। इसके साथ ही खंडवा के संगठनात्मक और राजनीतिक परिस्थितियों की जानकारी दी।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि , आज नई दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी, राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी श्री मुकुल वासनिक जी से भेंट कर खंडवा लोकसभा उपचुनाव से संबंधित संगठनात्मक व राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर उनके समक्ष अपना पक्ष रखा।

इसे भी पढ़ें:अरुण यादव को मिला दिग्गी राजा का साथ, टिकट पर लग सकती है मोहर 

आगे उन्होंने लिखा कि , चर्चा सौहार्दपूर्ण रही, जिसमें मैंने उनसे यह भी आग्रह किया है कि यदि पार्टी किसी समर्पित कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाना चाहे, तो मैं उसकी पूरी मदद करूँगा । मैं शीघ्र ही श्री राहुल गांधी जी के समक्ष संपूर्ण राजनीतिक परिस्थितियों से उन्हें अवगत कराऊंगा।

प्रमुख खबरें

Israel Hamas War | सीजफायर के लिए तैयार हमास ! इजरायल के सामने रखी ये शर्त

Google Search में कभी नहीं दिखेगी आपके Instgram की फोटो और वीडियो, बस कर ले ये आसान काम

Andhra Pradesh के सीएम चंद्रबाबू नायडू के भाई राममूर्ति नायडू का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Borio Assembly Seat: बोरियो सीट पर हमेशा होता आया है कांटे का मुकाबला, इस बार बदले चुनावी समीकरण