मोदी सरकार के सर्जिकल स्ट्राइक को अरुण शौरी ने बताया फ़र्जीकल स्ट्राइक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2018

कश्मीर पर कांग्रेस नेता सैफ़ुद्दीन सोज के लांच के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने मोदी सरकार पर हमला जारी रखा और सर्जिकल स्ट्राइक को 'फ़र्जीकल स्ट्राइक' करार देते हुए आरोप लगाया कि चीन, पाकिस्तान और बैंक को लेकर सरकार के पास कोई नीति नहीं है। शौरी ने कहा कि सिर्फ हिन्दू मुसलमान के बीच दूरी पैदा करके राजनीतिक लाभ हासिल करने की कोशिश की जा रही है।

 

उन्होंने इस पुस्तक विमोचन समारोह से दूरी बनाने के लिए कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी ने यह कदम क्यों उठाया। कांग्रेस ने इस विमोचन समारोह से दूरी बनाई थी, लेकिन उसके नेता जयराम रमेश दर्शकदीर्घा में बैठे नजर आए। विमोचन समारोह में पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त वजाहत हबीबुल्ला और वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर भी शामिल हुए।

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: सिडनी की पिच पर हो रही धीमी बल्लेबाजी, ऋषभ पंत ने बताया कारण

Maha Kumbh 2025: लेना चाहते हैं कुंभ में हिस्सा मगर डोम सिटी की बुकिंग और कीमत नहीं पता, यहां पाएं पूरी जानकारी

दिल्ली को PM Modi की सौगात, बोले- आज भारत राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक

Women Health: महिलाओं की सेहत के लिए वरदान हैं ये सुपरफूड्स, आज से ही डाइट में करें शामिल