जीएसटी से वस्तुओं के दाम आठ प्रतिशत तक कम हुएः जेटली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2017

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने माल एवं सेवाकर (जीएसटी) को सभी के लिये बेहतर बताते हुये आज कहा कि इससे कर का दायरा बढ़ने के साथ ही इंस्पेक्टर राज समाप्त होगा और वस्तुओं के दाम भी कम होंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल की यहां हुई बैठक में जीएसटी को देश के लिये फायदेमंद बताते हुये जेटली ने कहा कि एक जुलाई को जीएसटी लागू होने के बाद से वस्तुओं के दाम चार से आठ प्रतिशत तक कम हुये हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद उपस्थित थे।

 

संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने बैठक के बारे में संवाददाताओं को जानकारी दी। इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सांसदों को मोदी की हाल की विदेश यात्राओं विशेषतौर से अमेरिका और इजराइल की यात्राओं के बारे में जानकारी दी।

 

जेटली ने कहा कि जीएसटी लोगों और राज्यों के हित में है। इससे राज्यों को 80 प्रतिशत राजस्व प्राप्त होगा जिससे उन्हें विकास कार्यों के लिये अच्छी मदद मिलेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद कर के ऊपर कर नहीं लगेगा और पूरे देश में माल का परिवहन बिना किसी अड़चन और बाधा के हो सकेगा। अनंत कुमार ने जेटली का हवाला देते हुये कहा कि जीएसटी व्यवस्था में एक करोड़ से अधिक कंपनियां पंजीकृत होने जा रही हैं जबिक पहले (वैट/उत्पाद शुल्क/ सेवाकर में) 80 लाख कंपनियां ही पंजीकृत थीं। उन्होंने कहा, ‘‘कर दायरे का विस्तार हुआ है। देश का बाजार एक बन गया है, इंस्पेक्टर राज समाप्त हुआ है और आम जनता पर कर बोझा कम हुआ है। यह सभी के लिये फायदेमंद है।’’ बैठक में भाजपा सांसदों को नियमित रूप से संसद की कार्यवाही में भाग लेने को कहा गया।

 

प्रमुख खबरें

Maha Kumbh 2025: लेना चाहते हैं कुंभ में हिस्सा मगर डोम सिटी की बुकिंग और कीमत नहीं पता, यहां पाएं पूरी जानकारी

दिल्ली को PM Modi की सौगात, बोले- आज भारत राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक

Women Health: महिलाओं की सेहत के लिए वरदान हैं ये सुपरफूड्स, आज से ही डाइट में करें शामिल

कर्नाटक में बसों के किराए में 15 फीसदी की बढ़ोतरी, BJP बोली- यह कांग्रेस का खटा खट लूट मॉडल