आर्टिफिशियल स्वीटनर ना बन जाए डायबिटीज की वजह, रहें जरा सतर्क

By मिताली जैन | Sep 08, 2022

आज के समय में अधिकतर लोग अपनी डाइट से शुगर बाहर करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में अपने टेस्ट बड का ख्याल रखने के लिए वह आर्टिफिशियल स्वीटनर का इस्तेमाल करते हैं। चूंकि मार्केट में मिलने वाले इन आर्टिफिशियल स्वीटनर का कैलोरी काउंट काफी कम होता है, इसलिए उन्हें यह एक हेल्दी ऑप्शन नजर आता है। लेकिन लगातार आर्टिफिशियल स्वीटनर का इस्तेमाल सेहत के लिए हानिकारक होता है। कछ रिपोर्ट्स के अनुसार, आर्टिफिशियल स्वीटनर का इस्तेमाल करने से आपको डायबिटीज होने तक का खतरा बढ़ जाता है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


आर्टिफिशियल स्वीटनर क्या है?

आर्टिफिशियल स्वीटनर के सेहत पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बात करने से पहले आपको इनके बारे में विस्तारपूर्वक जानना चाहिए। आमतौर पर, लोग इन्हें शुगर सब्सिट्यूट के रूप में इस्तेमाल करते हैं और यह एक तरह के सिंथेटिक शुगर है। इन्हें केमिकली प्रोड्यूस किया जाता है और इनमें स्वीटनेस सामान्य चीनी की अपेक्षा कई अधिक होती है। आज के समय में इन्हें सिर्फ केमिकल्स ही नहीं, बल्कि नेचुरल प्रोडक्ट्स की मदद से भी इन्हें तैयार किया जाता है। 

इसे भी पढ़ें: खसखस के बीज का करें सेवन, मिलेंगे यह जबरदस्त फायदे

सेहत पर इस तरह डालते हैं असर

यह सच है कि आर्टिफिशियल स्वीटनर में कैलोरी काउंट कम होता है, लेकिन यह पूरी तरह से हेल्दी हैं। यह सच नहीं है। दरअसल, आर्टिफिशियल स्वीटनर में सैकरीन और सुक्रालोज़ पाया जाता है। यह आपको मिठास का अहसास करवाते हैं। लेकिन यह व्यस्क में ग्लूकोज टोलरेंस को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में लंबे समय तक इनका इस्तेमाल करना सेहत पर विपरीत असर डाल सकता है।

इसे भी पढ़ें: कमर दर्द की समस्या से क्या आप रहती हैं परेशान? जानिए कारण और निवारण

क्या हैं विकल्प

अगर आप अपने कैलोरी काउंट को भी कम करना चाहती हैं और शुगर को अपनी डाइट से दूर रखना चाहती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप आर्टिफिशियल स्वीटनर के स्थान पर कछ हेल्दी ऑप्शन को चुनें। मसलन, आप अपनी रेग्युलर चीनी को शहद या गुड़ के साथ स्विच कर सकते हैं। वहीं, अगर इन दोनों में से किसी एक को चुनना हो तो आप शहद को प्राथमिकता दें। चूंकि, गुड़ को गन्ने के रस से तैयार किया जाता है, इसलिए यह हेल्दी होने के बावजूद भी शहद के मुकाबले बहुत अधिक अच्छा ऑप्शन नहीं है।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सांसदों की जवाबदेही की वकालत की

सर्दियों में इस विटामिन की कमी से ड्राई होने लगती है स्किन, डाइट में शामिल करें ये 5 फूड

Delhi की हालत देख परेशान हुए उपराज्यपाल, Arvind Kejriwal ने दिया आश्वासन, कहा- कमियों को दूर करेंगे

PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर से किया गया सम्मानित