IPL 2025 Mega Auction से अर्शदीप सिंह ने कर दी ये हरकत, हर कोई हैरान

By Kusum | Nov 05, 2024

आईपीएल की सभी टीमों ने अक्टूबर के खत्म होते होते बीसीसीआई को अपने रिटेंशन प्लेयर्स की लिस्ट सौंप दी। जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस महीने के आखिर में देश के बाहर रियाद में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन हो सकता है। लेकिन उससे पहले ही पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी सुर्खियों में है। दरअसल, पंजाब किंग्स के पर्स में मौजूदा समय में सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये हैं। फ्रेंजाइजी ने महज दो खिलाड़ी शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रिेटन किया है। प्रीति जिंटा की टीम से उम्मीद थी कि वो अर्शदीप पर राइट टू मैच कार्ड खेल सकती है, लेकिन अब उसकी उम्मीदों को अर्शदीप ने खुद ही तोड़ दिया। 


दरअसल, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पूर्व अर्शदीप सिंह ने इंस्टाग्राम पर पंजाब किंग्स को अनफॉलो कर दिया है। दोनों पक्षों के बीच संबंध बहुत खराब हालत में प्रतीत हो रहे हैं क्योंकि अर्शदीप ने पंजाब के अकाउंट को केवल अनफॉलो ही नहीं किया बल्कि उन्होंने ऐसी हर पोस्ट को डिलीट किया है जिसमें उनका किसी भी तरीके से पंजाब किंग्स के साथ संबंध दिख रहा था।


अर्शदीप सिंह ने साल 2019 में पंजाब किग्स के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। वो तब तक इस टीम के लिए 65 मैच खेले, जिनमें उनके नाम 76 विकेट हैं। हा ही में ये अफवाह भी उड़ी थी कि पंजाब का मैनेजमेंट नहीं मानता कि अर्शदीप 18 करोड़ रुपये में रिटेन होने के हकदार हैं। ये भी कहा गया कि ऑक्शन में अर्शदीप को 18 करोड़ से कम पैसे में खरीदा जा सकता है। इस कारण उन्हें रिटेन नहीं किया गया, खैर अफवाहें कुछ भी हों, लेकिन अर्शदीप ने पंजाब किंग्स को अनफॉलो करके साफ कर दिया है कि वो अगले सीजन में किसी अन्य टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video