By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2022
उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले कहा,‘‘उमरान के साथ गेंदबाजी करना हमेशा अच्छा लगता है। वह खुशदिल इंसान है और ड्रेसिंग रूम का माहौल भी अच्छा रहता है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो उमरान की गेंदबाजी से मुझे काफी फायदा होता है क्योंकि बल्लेबाज को 155 से 135 की रफ्तार में ढलने में दिक्कत आती है। वे गति से चकमा खा जाते हैं। उम्मीद है कि आगे भी हम इस तरह एक दूसरे के साथ गेंदबाजी करते रहेंगे।’’ टी20 में अपनी पहचान बना चुके अर्शदीप 50 ओवरों के क्रिकेट में खेलते हुए बहुत बदलाव नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा तरीका शुरू में आक्रामक और आखिर में रक्षात्मक गेंदबाजी का है। वनडे में भी मौका मिलने पर ऐसा ही करूंगा।’’
अपने छोटे से कैरियर में अर्शदीप आलोचकों का कोपभाजन भी बन चुके हैं। दुबई में एशिया कप के मैच में भारत की पाकिस्तान के हाथों हार के बाद नशे में धुत एक प्रशंसक ने उन्हें उस समय अपशब्द कहे जब वह टीम बस में बैठने जा रहे थे। अर्शदीप ने कहा ,‘‘ आप अच्छा खेलते हैं तो प्यार और तारीफें मिलती है और नहीं खेलते तो प्रशंसकों को हमारी आलोचना का अधिकार है। उन्हें टीम से और खेल से प्यार है और आपको प्यार और आलोचना दोनों को स्वीकार करना होगा।