वंदे भारत मिशन के तहत चार उड़ानों से करीब 400 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 17, 2020

जयपुर। वंदे भारत मिशन के तहत रविवार को चार उड़ानों से करीब 400 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे। खान एवं पेट्रोलिय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और एयर सेल के संयोजक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि रविवार को जयपुर हवाई अड्डे पर चार उड़ानों से करीब 400 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत अब तक 140 से अधिक उडानों से करीब 23 हजार प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंच चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: वंदे भारत मिशन के तहत साढ़े नौ लाख भारतीय विदेश से लाए गए वापस

उन्होंने बताया कि रविवार को दुबई से दो और शारजाह एवं कुवैत से एक-एक उड़ान से प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि प्रवासी राजस्थानियों के जयपुर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद चिकित्सकों एवं अधिकारियों के दल द्वारा संस्थागत पृथकवास सहित आवश्यक सभी व्यवस्थाएं की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Delhi Air Pollution| गंभीर स्तर पर पहुंचा दिल्ली में AQI, सरकार ने लागू की GRAP-4, अब इन कार्यों पर लगा प्रतिबंध

गुवाहाटी हवाई अड्डे पर छह नवंबर से 10 दिन में 1.74 लाख यात्रियों की आवाजाही

Watch Video | ब्राजील में प्रधानमंत्री मोदी का संस्कृत मंत्रों के साथ किया गया स्वागत, सनातन धर्म की संस्कृति में विलीन देखे लोग | G20 Brazil Summit

Maharashtra elections से पहले हो रहा बड़ा दावा, इसकी सरकार बनने की अधिक संभावना