वंदे भारत मिशन के तहत चार उड़ानों से करीब 400 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 17, 2020

जयपुर। वंदे भारत मिशन के तहत रविवार को चार उड़ानों से करीब 400 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे। खान एवं पेट्रोलिय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और एयर सेल के संयोजक डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि रविवार को जयपुर हवाई अड्डे पर चार उड़ानों से करीब 400 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत अब तक 140 से अधिक उडानों से करीब 23 हजार प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंच चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: वंदे भारत मिशन के तहत साढ़े नौ लाख भारतीय विदेश से लाए गए वापस

उन्होंने बताया कि रविवार को दुबई से दो और शारजाह एवं कुवैत से एक-एक उड़ान से प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि प्रवासी राजस्थानियों के जयपुर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद चिकित्सकों एवं अधिकारियों के दल द्वारा संस्थागत पृथकवास सहित आवश्यक सभी व्यवस्थाएं की जा रही है।

प्रमुख खबरें

The American Dream Part 1| अमेरिकन ड्रीम के फायदे और नुकसान | Teh Tak

New Year 2025: साल 2025 में विज्ञान और तकनीक में सबसे आगे होगा, Agentic AI करेगा कमाल

BPSC छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हुए प्रशांत किशोर, गांधी मैदान में बुलाई छात्र संसद

प्राकृतिक सुंदरता, हरे-भरे जंगलों, जलप्रपातों और ऐतिहासिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है पचमढ़ी