सेना लेबनान में संभावित हमले की तैयारी कर रही है: इजराइली सेना प्रमुख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2024

दक्षिण इजराइली शहर ईलात के बंदरगाह पर बुधवार को एक ड्रोन से हमला किया गया और दूसरे ड्रोन को रोक लिया गया। इजराइली सेना ने यह जानकारी दी। इजराइल की बचाव सेवाओं ने कहा कि इस हमले में दो लोगों को मामूली चोट आई हैं।

इजराइली मीडिया पर प्रसारित फुटेज में बंदरगाह क्षेत्र में धुएं का गुबार और कम से कम एक क्षतिग्रस्त इमारत दिखाई गई। खुद को इराक में ‘इस्लामिक रजिस्टेंस’ कहने वाले एक समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, जो ईरान समर्थित इराकी मिलिशिया का एक ‘अम्ब्रेला’ समूह है। इस समूह ने अक्सर इजराइल पर हमले करने का दावा किया है। सेना ने कहा कि ड्रोनों को “पूर्व दिशा की ओर से आते हुए” देखा था।

प्रमुख खबरें

फुआद शुक्र, अली कराकी और अब नसरल्लाह, IDF ने ऐसे मार गिराए हिज्बुल्लाह के सारे कमांडर, अब कौन बचा?

वीरेन्द्र सचदेवा का आरोप, आम आदमी पार्टी ने 22 माह में दिल्ली नगर निगम को तबाह कर दिया

Hassan Nasrallah की मौत पर 57 मुस्लिम देशों की बड़ी बैठक, लेबनान में सन्नाटा और खौफ

Jammu-Kashmir: कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, पांच सुरक्षाकर्मी भी घायल