उरी में भारतीय सेना ने पकड़ा पाकिस्तानी आतंकी, घुसपैठ की कोशिश में एक ढेर

By निधि अविनाश | Sep 28, 2021

पाकिस्तान के नापाक इरादों को नाकाम करते हुए जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया है, जबकि दूसरे ने ऑपरेशन के दौरान सैनिकों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। बता दें कि यह आंतकी भारतीय सरजमीं पर आने की कोशिश कर रहे थे। पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही है, इसी कोशिश में कई आंतकियों को भारतीय सेना द्वारा ढेर कर दिया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, उरी सेक्टर में पिछले 5 दिनों में 4 आंतकियों को ढेर कर दिया गया है। सेना ने भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 रद्द किए जाने का धीरे-धीरे लाभ मिलेगा: आठवले

कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक,  दो ओवरग्राउंड वर्कर्स से पूछताछ में पता चला कि आतंकवादी रियाज साथरगुंड (LeT कमांडर) ने उन्हें श्रीनगर के नौहट्टा के राजौरीकादल इलाके में ठिकाना बनाने के लिए कहा था।पुलिस और 50RR गिरफ्तार के साथ श्रीनगर पुलिस ने पुलवामा से दो ओवर-ग्राउंड वर्कर्स को भी गिरफ्तार किया है।सेना के मुताबिक, 18 सितंबर को उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिशें लगातार की जा रही थी। 23 सितंबर को 3 आंतकी ढेर किए गए और बाकी 2 आतंकी बच के निकल गए थे जो जांच के दौरान मारे गए और एक को जिंदा पकड़ा गया है। 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स