अगले सत्र में जेनजर मोटरस्पोर्ट के साथ होंगे अर्जुन मैनी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2017

बेंगलुरू। भारत के युवा ड्राइवर अर्जुन मैनी आगामी जीपी3 सत्र में जेनजर मोटरस्पोर्ट के लिये ड्राइव करना जारी रखेंगे। उन्नीस वर्षीय मैनी ने पिछले सत्र के बीच में फार्मूला 3 से जीपी में खेलने का फैसला किया था। वह हंगरी में पोडियम स्थान के साथ तालिका में 10वें स्थान पर रहे थे। बेंगलुरू के इस ड्राइवर के लिये जीपी3 में पदार्पण सत्र अच्छा रहा जबकि वह चैम्पियनशिप की पहली चार रेस में भाग नहीं ले पाये थे। 

 

आगामी सत्र के बारे में मैनी ने कहा, ‘‘जीपी3 में 2016 का सत्र मेरे लिये अच्छा रहा जिसमें मैंने पहला पोडियम स्थान भी हासिल किया। मैं इस साल लगातार अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाये हूं जिसमें मैं पूरा सत्र खेलूंगा और जीपी3 में अपनी पहली जीत हासिल करने की कोशिश करूंगा।’’ उन्होंने 2016 के सत्र के बाद मौजूदा चैम्पियन एआरटी ग्रां प्री और ट्राइडेंट के साथ भी टेस्ट किया था लेकिन जेनजर के साथ जारी रहने का फैसला किया।

प्रमुख खबरें

अमेरिका के लिए परिदृश्य बेहतर, पर वैश्विक वृद्धि दर नरम रहने का अनुमान: International Monetary Fund

स्थानीय स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत ने ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगाया: Ram Mohan Naidu

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध