By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 12, 2019
सिलविस। भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल ने यहां जान डीरे क्लासिक टूर्नामेंट के पहले दौर में दो अंडर 69 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 56वें स्थान पर बने हुए हैं। वहीं एक अन्य भारतीय अनिर्बान लाहिड़ी का जूझना जारी रहा जिन्होंने तीन बोगी से तीन ओवर का कार्ड खेला और तीन ओवर 74 का कार्ड बनाया।
इसे भी पढ़ें: अदिति अशोक एलपीजीए गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 51वें स्थान पर पहुंची
कट के दो अंडर रहने की उम्मीद है जिससे लाहिड़ी को दूसरे दौर में अच्छा कार्ड बनाना होगा। डेनियल चोपड़ा ने एक अंडर 70 का कार्ड खेला।