Satyaprem Ki Katha । जमकर हुआ था विवाद, भड़क गए थे पाकिस्तानी यूजर्स, फिर भी मेकर्स ने Pasoori गाने को किया रीक्रिएट

By एकता | Jun 25, 2023

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के नए गाने 'पसूरी नू' का टीज़र रिलीज हो गया है। पूरे गाने को सोमवार को रिलीज किया जाएगा। 'पसूरी नू' गाना 2022 के ब्लॉकबस्टर पाकिस्तानी गीत 'पसूरी' का रीक्रिएट वर्जन है। इस गाने को रीक्रिएट करने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था। बता दें, 'सत्यप्रेम की कथा' के मेकर्स ने फिल्म में 'पसूरी' गाने को रीक्रिएट कर के डालने की घोषणा की थी। मेकर्स की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गयी थी। पाकिस्तानी यूजर्स गाने को रीक्रिएट करने की बात पर काफी भड़क गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बॉलीवुड वालों से पाकिस्तानी गानों से दूर रहने की हिदायत तक दे दी थी।

 

इसे भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui और Avneet Kaur के किसिंग सीन पर मचा था बवाल, अब Kangana Ranaut ने लोगों को दिया करारा जवाब


पसूरी को किया गया रीक्रिएट, टीज़र रिलीज

फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के मेकर्स पर लोगों के भड़कने का कोई ख़ास असर नहीं हुआ। उन्होंने अपने प्लान के अनुसार चलते हुए पसूरी गाने को रीक्रिएट कर दिया है। गाने का नाम 'पसूरी नू' रखा गया है, जिसका टीज़र रविवार को रिलीज किया गया। टीज़र में, गाने की शुरूआती लाइन 'लावां मजबूरी नु, आन जान दी पसूरी नु' सुनाई गयी है, जिसे मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने आवाज दी है। टीज़र में, कार्तिक और कियारा की रोमांटिक केमिस्ट्री भी दिखाई गयी है। दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं।


प्रमुख खबरें

शरद पवार ने RSS की जमकर की तारीफ, बोले- संघ की मेहनत के कारण महाराष्ट्र में जीती भाजपा

Bihar: लालू यादव के करीबी विधायक के घर ED का छापा, बैंक घोटाले से जुड़ा है मामला

PM Modi Podcast Video: मैं देवता नहीं, गलतियां मुझसे भी होती हैं, Podcast पर पीएम मोदी का डेब्यू, कौन है वो शख्स जिसको दिया पहला इंटरव्यू?

Putrada Ekadashi 2025: पौष पुत्रदा एकादशी व्रत से होती है आर्थिक तंगी दूर