Bihar: लालू यादव के करीबी विधायक के घर ED का छापा, बैंक घोटाले से जुड़ा है मामला

By अंकित सिंह | Jan 10, 2025

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक निजी सहकारी बैंक से ऋण वितरण में कथित घोर अनियमितताओं के संबंध में बिहार के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ राजद नेता आलोक कुमार मेहता से जुड़े 19 स्थानों पर तलाशी की है। समस्तीपुर जिले के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक मेहता को राजद प्रमुख लालू प्रसाद का करीबी माना जाता है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए उनके नाम की अटकलें लगाई जा रही हैं, क्योंकि निवर्तमान जगदानंद सिंह के 18 जनवरी को कार्यकारी समिति की बैठक में पद छोड़ने की उम्मीद है।


पटना और हाजीपुर (बिहार) में नौ स्थानों, दिल्ली में एक स्थान, कोलकाता में पांच और उत्तर प्रदेश में चार स्थानों पर एक साथ तलाशी ली जा रही है। ईडी के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह राज्य की राजधानी में मेहता के विधायक फ्लैट को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। जब ईडी अधिकारी अदालत का आदेश लेकर पहुंचे तो मेहता अपने आवास पर मौजूद थे। यह जांच वैशाली शहरी विकास सहकारी बैंक से 60 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण वितरण से संबंधित है। 


मेहता, जो पहले 2012 तक बैंक के अध्यक्ष-सह-प्रवर्तक के रूप में कार्यरत थे, जांच के दायरे में आ गए हैं। ऑपरेशन के तहत ईडी की अलग-अलग टीमें वैशाली जिले के महुआ और मिर्जानगर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के दफ्तर भी पहुंची हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि ईडी राजद सदस्य और पूर्व मंत्री आलोक कुमार से जुड़े 18 स्थानों पर तलाशी ले रही है। मेहता बिहार, पश्चिम बंगाल, यूपी और दिल्ली में। मामला वैशाली शहरी विकास सहकारी बैंक लिमिटेड में 85 करोड़ रुपये के कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से संबंधित है।


ईडी के ममताबिक कथित धोखाधड़ी लगभग के माध्यम से की गई थी। 400 फर्जी ऋण खाते और फर्जी/जाली गोदाम/एलआईसी रसीदों के आधार पर धन का वितरण। बैंक कर्मचारी और अन्य निजी व्यक्ति जो अपराध की आय के लाभार्थी हैं और आलोक मेहता और उनके सहयोगियों के साथ मिलकर काम करते हैं, उन्हें भी तलाशी अभियान में शामिल किया गया है। वैशाली शहरी विकास बैंक की स्थापना आलोक मेहता के पिता, तुलसी दास मेहता, जो पिछड़े समुदाय के एक प्रभावशाली नेता थे, ने लगभग 35 साल पहले वैशाली जिले के हाजीपुर में की थी। आरबीआई ने 1996 में बैंक को परिचालन लाइसेंस प्रदान किया।

प्रमुख खबरें

Bollywood Wrap Up | Aishwarya Rai की हमशक्ल Sneha Ullal को हो गई थी गंभीर बीमारी, चार साल बिस्तर पर पड़ी रही

Champions Trophy 2025: इन भारतीय खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिलना मुश्किल, जानें यहां

GST Filing Deadline| जीएसटी पोर्टल पर कुछ समय तक रही परेशानी, हो सकता है फाइलिंग की लास्ट डे में विस्तार

राइट टर्न लेगा बिहार, इस बार तेजस्वी सरकार, लालू यादव का नीतीश सरकार पर पोस्टर वार