PMS के लक्षण से क्या आप भी हो गए परेशान? जानें कैसे करें कम

By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 29, 2024

हर महीने में महिलाओं को मासिक धर्म होता है, इससे पहले ही शारीरिक और मानसिक और बदलाव देखने को मिलते हैं। प्री मेंस्ट्रुल सिंड्रोम यानी पीएमएस के नाम से जानते हैं। इस दौरान महिलाओं को तनाव, चिड़ाचिड़ापन, सिरदर्द, नींद न आना, पेट फूलना, कब्ज, एनर्जी की कमी, पेट या कमर में दर्द महसूस होता है। आइए जानते हैं इसे कैसे ठीक करें।

PMS के लक्षण क्यों परेशान करते हैं?


अगर आप भी पीएमएस के लक्षणों से परेशान रहते हैं, तो एक्सपर्ट के बताएं घरेलू उपाय को जरुर करें। पीएमएस के मुख्य कारणों में से एक है प्रोजेस्टेरोन का कम स्तर, प्रोजेस्टेरोन एक हर्मोन है जो मासिक धर्म चक्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वहीं, स्मोकिंग, गतिहीन जीवनशैली, सहीं नींद न लेना, तनाव भरा जीवन भी इसका कारण जिम्मेदार हो सकता है।


पीएमएस के लक्षण को कैसे कम करें


इसके लिए आप कलौंजी का पानी पीना फायदेमंद होता है। इसके लिए आप छोटी चम्मच कलौंजी को रात भर पानी में भिगोएं, अगली सुबह इसे उबाले और ठंडा होने के बाद, अब इस पानी को छान लें और सिप-सिप कर पिएं। इससे आपको काफी सुधार मिलेगा।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार