Para Archery live: भारतीय तीरंदाजी का प्रदर्शन बेहतरीन! आर्चर राकेश कुमार कंपाउंड रैंकिंग राउंड में तीसरे स्थान पर रहे

By निधि अविनाश | Aug 27, 2021

जापान के तोक्यो में ओलंपिक के बाद अब  पैरालंपिक का आयोजन किया जा रहा है। पैरा खिलाड़ियों के जज्बे को सलाम करते हुए 16वें पैरालंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह मंगलवार से शुरू हो गया है। कोविड-19 महामारी के कारण हो रही रुकावटों के बीच पैरालंपिक खेल 57 वर्षों के बाद तोक्यो में फिर से आयोजित किए गए हैं। पैरालंपिक में कई देश बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे है वहीं भारतीय खिलाड़ी भी अपना अच्छा प्रदर्शन दे रहे है। 

इसे भी पढ़ें: टोक्यो ओलम्पिकः पदक विजेताओं ने खोली भविष्य की राह

तीरंदाजी 

पैरालंपिक के तीसरे दिन भारतीय तीरंदाजी का प्रदर्शन अच्छा रहा। बता दें कि भारत मिश्रित टीम कंपाउंड तीरंदाजी के रैंकिंग दौर में छठे स्थान पर रहा, जिसमें राकेश कुमार ने 699 अंक और ज्योति ने 671 अंकों के साथ टीम को कुल 1370 अंक बनाकर दिए। वहीं चीन कुल 1388 अंकों के पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ पहले स्थान पर है। 

मेन्स इंडिविजुअल कंपाउंड यानि की ओपन रैंकिंग राउंड में राकेश कुमार ने 699 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। राकेश ने 53 का अंक का स्कोर बनाया जिससे उन्हें इस रैंकिंग तक पहुंचने में मदद मिली। वहीं एस.एस. स्वामी सीजन के सर्वश्रेष्ठ 682 अंकों के साथ 21वें स्थान पर रहे।

वहीं बात करें पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व (ओपन रैंकिंग राउंड) पर भारत से  हरविंदर सिंह कुल 600 अंकों के साथ 21वें स्थान पर खिसक गए और विवेक चिकारा 609 अंकों के साथ 10वें स्थान पर रहे।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा