Arbaaz-Shura Khan की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वायरल, खुद के गाने पर झूमते दिखें Salman Khan

By एकता | Dec 25, 2023

अभिनेता-फिल्म निर्माता अरबाज खान मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। बीते दिन अर्पिता खान के घर में आयोजित एक निजी समारोह में दोनों ने निकाह पढ़ा। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ गयी हैं। इन तस्वीरों को खुद अरबाज़ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।

 

इसे भी पढ़ें: Shah Rukh, Salman और Aamir Khan संग अपने रिश्तों पर Sunny Deol ने मीडिया के साथ की खास बातचीत


तस्वीरों में, अरबाज और शूरा एक दूसरे की आँखों में डूबे नजर आ रहे हैं। दूल्हा-दुल्हन के ऑउटफिट की बात करें तो अरबाज़ ने बंद गले का फूलों के प्रिंट से भरा ब्लेजर और मैचिंग पैंट पहनी हुई है। वहीं दुल्हन ने पीच कलर का बड़ा ही प्यारा सा लहंगा पहना हुआ था। निकाह की तस्वीरों के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'अपने प्रियजनों की उपस्थिति में, मैं और मेरा इस दिन से जीवन भर प्यार और एकजुटता की शुरुआत करते हैं! हमारे विशेष दिन पर आपके सभी आशीर्वाद और शुभकामनाओं की जरूरत है!'


 

इसे भी पढ़ें: Arbaaz-Shura Khan Wedding । शुरू हुई शादी की रस्में, Arpita Khan के घर पर मेहमानों का लगने लगा जमावड़ा


अरबाज और शूरा के शादी में उनके परिवार वालों ने जमकर मस्ती की। इस दौरान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में, अभिनेता सलमान खान अपने भाई और उनकी दुल्हनियां के साथ 'दिल दियां गल्लां' और 'तेरे मस्त मस्त दो नैन' पर डांस करते नजर आ रहे हैं। दूसरी वीडियो में, अरबाज़ अपने बेटे अरहान के साथ 'तेरे मस्त मस्त दो नैन' गाना गाते नजर आ रहे हैं।


प्रमुख खबरें

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

आंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए Stalin ने मोदी एवं भाजपा पर हमला किया