आमतौर पर महिलाओं को मेकअप और सजने संवरने का काफी शौक होता है। मेकअप करना हम सभी को पसंद होता और नए-नए मेकअप प्रोडक्ट्स यूज भी करते रहते है। आज के समय में सबसे ज्यादा आई मेकअप पसंद किया जाता है। ऑफिस से लेकर पार्टी में जाने के लिए, हम सभी को काजल लगाना काफी पसंद हो सकता है। आइए जानते हैं रोजाना काजल लगाने से कौन-से नुकसान होते है।
इंफेक्शन का खतरा बनता है
बाजार में काफी बड़े-बड़े ब्रांड्स के काजल आपको देखने को मिल जाएंगे, लेकिन यह जरुरी नहीं है कि इन्हें बनाते समय इस्तेमाल किए जाने वाली चीजें पूरी तरह से नेचुरल हो और आंखो के लिए सुरक्षित हो। काजल को बनाने के लिए कई तरह के केमिकल से भरी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। यह आपकी आंखों में बैक्टीरिया पैदा कर सकता है। इसके साथ ही आपकी आंखों में कई तरह के इन्फेक्शन को पैदा कर सकता है।
काजल रिमूव जरुर करें
जब हम सभी रात को सोते हैं तो काजल को रिमूव करना भूल जाते हैं, और इसे ढंग से रिमूव नहीं करते। रातभर काजल लगे रहने से आपकी आंखों के अंदर जा सकता है और कई तरह के आई इन्फेक्शन जैसे कंजंक्टिवाइटिस से आंखों को नुकसान पहुंच सकता है। रात आप इसे जरुर साफ कपड़े से साफ करें।
आंखों में बढ़ जाएगी ड्राईनेस
हम अक्सर रोजाना आंखो को खूबसूरत बनाने के लिए काजल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ज्यादा देर आंखों में काजल लगाने से यह ड्राईनेस उत्पन्न कर सकती है। काजल में मौजूद केमिकल वॉटरलाइन में मौजूद स्किन ग्लांड्स को बंद कर देता है। जिस वजह से यहां ऑयल उत्पाद लगभग बंद हो जाता है और आंखें धीरे-धीरे ड्राई होने लगती है।