Apple के Beats ब्रैंड ने लॉन्च किए स्पेशल एडिशन Powerbeats Pro Earbuds, जानें फीचर्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 10, 2021

Apple के ऑडियो ब्रैंड Beats ने नए वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। ऐप्पल ने Special Edition Powerbeats Pro कर दिए हैं। स्पेशल एडिशन पावरबीट्स प्रो सिरी सपोर्ट के साथ आता है। मोनोक्रोटिक डिजाइन के साथ इस ईयरबड्स को ब्लैक फिनिश दिया गया है, कंपनी इसे ब्लैक-ऑन-ब्लैक डिजाइन बता रही है। ऐप्पल के इस ईयरबड्स में डबल लाइटिंग लोगो दिया गया है, जो देखने में अच्छा लगता है। इस ईयरबड्स में हैंड्स फ्री कंट्रोल भी है। वहीं, Siri की मदद से वॉयस कमांड के जरिये अपने पंसद के गाने सुन सकते हैं, साथ ही किसी को कॉल भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी A02 फोन दमदार बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Special Edition Powerbeats Pro के फीचर्स

स्पेशल एडीशन पावरबीट्स प्रो में Apple H1 चिप दिया गया है। इस चिप के जरिये आप चाहें तो एक ईयरबड्स कनेक्ट कर लें या दोनों। स्पेशल एडिशन पॉवरबीट्स प्रो में वायरलेस ऑडियो शेयरिंग के साथ ही ट्रैक और वॉल्यूम कंट्रोल फीचर भी दिया गया हैं। कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 32 घंटे से ज्यादा समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ईयरबड्स का बैटरी बैकअप 9 घंटे है। वहीं, चार्जिंग केस का बैटरी बैकअप 24 घंटे है।

इसे भी पढ़ें: दुनिया का पहला स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट वाला 5G फोन मोटोरोला एज एस लॉन्च

Special Edition Powerbeats Pro की कीमत

स्पेशल एडिशन पावरबीट्स प्रो को 249.99 डॉलर यानी 18,200 रुपये में लॉन्च किया गया है। स्पेशल एडिशन पावरबीट्स प्रो की बिक्री शुरू हो गई है। भारत समेत दुनियाभर में Apple website से इन ईयरबड्स को खरीदा जा सकता है।

प्रमुख खबरें

Adani Controversy में आरोपों के घेरे में आंध्र प्रदेश की पूर्व सरकार, YSR कांग्रेस ने इसे बताया बेबुनियाद

Delhi Election 2025: AAP का रेवड़ी पर चर्चा कैंपेन लॉन्च, केजरीवाल बोले- बीजेपी आ गई तो भरने पड़ेंगे बिजली-पानी के बिल

जीवन को असमय काल का ग्रास बनाते जहरीले वायु प्रदूषण से मुक्ति कब!

America छोड़िए...अडानी को एक और बड़ा झटका, इस देश ने 6000 करोड़ की डील कर दी कैंसिल