By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 10, 2021
Apple के ऑडियो ब्रैंड Beats ने नए वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। ऐप्पल ने Special Edition Powerbeats Pro कर दिए हैं। स्पेशल एडिशन पावरबीट्स प्रो सिरी सपोर्ट के साथ आता है। मोनोक्रोटिक डिजाइन के साथ इस ईयरबड्स को ब्लैक फिनिश दिया गया है, कंपनी इसे ब्लैक-ऑन-ब्लैक डिजाइन बता रही है। ऐप्पल के इस ईयरबड्स में डबल लाइटिंग लोगो दिया गया है, जो देखने में अच्छा लगता है। इस ईयरबड्स में हैंड्स फ्री कंट्रोल भी है। वहीं, Siri की मदद से वॉयस कमांड के जरिये अपने पंसद के गाने सुन सकते हैं, साथ ही किसी को कॉल भी कर सकते हैं।
Special Edition Powerbeats Pro के फीचर्स
स्पेशल एडीशन पावरबीट्स प्रो में Apple H1 चिप दिया गया है। इस चिप के जरिये आप चाहें तो एक ईयरबड्स कनेक्ट कर लें या दोनों। स्पेशल एडिशन पॉवरबीट्स प्रो में वायरलेस ऑडियो शेयरिंग के साथ ही ट्रैक और वॉल्यूम कंट्रोल फीचर भी दिया गया हैं। कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 32 घंटे से ज्यादा समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ईयरबड्स का बैटरी बैकअप 9 घंटे है। वहीं, चार्जिंग केस का बैटरी बैकअप 24 घंटे है।
Special Edition Powerbeats Pro की कीमत
स्पेशल एडिशन पावरबीट्स प्रो को 249.99 डॉलर यानी 18,200 रुपये में लॉन्च किया गया है। स्पेशल एडिशन पावरबीट्स प्रो की बिक्री शुरू हो गई है। भारत समेत दुनियाभर में Apple website से इन ईयरबड्स को खरीदा जा सकता है।