केन्द्रिय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ज्वालामुखी मंदिर में पूजा अर्चना की

By विजयेन्दर शर्मा | Aug 22, 2021

ज्वालामुखी । केन्द्रिय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को राज्य की अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में दर्शन कर पूजा अर्चना की।  केन्द्रिय मंत्री ठाकुर हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सांसद सुरेश कश्यप के साथ आज दोपहर बाद कांगडा से सीधे मंदिर पहुंचे।

 

यहां बड़ी तादाद में भाजपा कार्यकर्ताओं और मंदिर के स्थानीय बरीदारों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अनुराग ठाकुर का मंदिर में प्रवेश करते ही मंदिर के प्रवेश द्वार पर पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्रों की व वैदिक मंत्रोचारण के साथ स्वागत किया गया।

 

अनुराग ठाकुर ने मंदिर के गृभग्रह में जाकर मुख्य ज्योति के दर्शन कर पूजा अर्चना करते हुये हिमाचल प्रदेश की भलाई और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। ताकि राज्य के लोग सुखी रहें।

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योति शंकर शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने बेहतर स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि के लिए देवी की पूजा की।

 

स्थानीय विधायक और राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने केंद्रीय मंत्री को ज्वाला जी की एक तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इन दिग्गजों के नाम रहा साल का आखिरी महीना, बने शतकवीर

Google Chrome में रीडिंग मोड को करें आसानी से इस्तेमाल, आसानी से सेटिंग्स बदलकर उठा सकते हैं फायदा, जानें कैसे?

Maharashtra के गोंदिया में 7 लाख के इनामी नक्सली देवा ने किया सरेंडर, कई मामलों था वांछित

क्रिस्टियानो रोनाल्डो -20 डिग्री सेल्सियस में शर्टलेस होकर पूल में उतरे, ये काम नहीं कर सकते स्टार फुटबॉलर- video