तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए की जा रहीं राष्ट्र विरोधी बातें : Vice President Dhankhar

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 02, 2024

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए जानबूझकर राष्ट्र विरोधी बातें की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिए प्रतिबद्धता से समझौता नहीं किया जा सकता क्योंकि देश का हित सबसे पहले है।

वह मुख्य द्वार परिसर, ज्ञान संसाधन एवं डेटा केंद्र तथा केंद्रीय अध्ययन थिएटर भवनों का उद्घाटन करने के बाद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) धारवाड़ के छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित कर रहे थे।

उपराष्ट्रपति ने आईआईटी धारवाड़ के संकाय सदस्यों और छात्रों को भारतीय संसद के नए भवन का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा, “मुझे दुख होता है और मैं परेशान हो जाता हूं जब तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए, देश के भीतर और बाहर की ताकतों द्वारा जानबूझकर राष्ट्र विरोधी बातें फैलाई जाती हैं… हमें अपने राष्ट्र पर विश्वास करना होगा, हमें अपने राष्ट्रवाद, अपने राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर विश्वास करना होगा जिससे किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता। हम हमेशा देश के हित को सबसे पहले रखेंगे।

प्रमुख खबरें

Amazfit की स्मार्ट रिंग भारत में हुई लॉन्च, रखेगी सेहत का ख्याल, जानें कीमत और फीचर्स

कृषि मंत्री Shivraj Singh Chauhan ने पीएंडके उर्वरक पर सब्सिडी देने के सरकार के फैसले का स्वागत किया

बेटियों के साथ दरिंदगी करने वालों का गैंग बन चुकी है सपा: सीएम योगी

China ने Taiwan को हथियार बेच रही अमेरिकी कंपनियों पर प्रतिबंधों की घोषणा की