By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2024
फरीदाबाद। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने फरीदाबाद नगर निगम के एक अधिकारी को कथित तौर पर टेंडर जारी करने के एवज में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। एसीबी प्रवक्ता के अनुसार, ‘‘ओल्ड फरीदाबाद स्थित बसेलवा कॉलोनी के निवासी एवं शिकायतकर्ता ओम प्रकाश नगर निगम में कूड़ा उठाने का टेंडर लेना चाहते थे, जिसके एवज में निगम के ‘मेडिकल ऑफिसर हेल्थ’ (एमओएच) नीतीश परमाल ने 10 लाख रुपये की मांग की।’’
उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताने के बाद निगम अधिकारी तीन लाख रुपये के बदले टेंडर जारी करने पर राजी हो गया लेकिन ओमप्रकाश ने इस संबंध में पहले ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत दे दी थी। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘परमाल को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और शुक्रवार देर शाम उसे ओमप्रकाश से तीन लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।’’ उन्होंने बताया कि परमाल को ब्यूरो के बल्लभगढ़ स्थित मुजेडी कार्यालय लाया गया और पूछताछ कर उचित कार्रवाई की गई।