Faridabad : Anti Corruption Bureau ने नगर निगम अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2024

फरीदाबाद। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने फरीदाबाद नगर निगम के एक अधिकारी को कथित तौर पर टेंडर जारी करने के एवज में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। एसीबी प्रवक्ता के अनुसार, ‘‘ओल्ड फरीदाबाद स्थित बसेलवा कॉलोनी के निवासी एवं शिकायतकर्ता ओम प्रकाश नगर निगम में कूड़ा उठाने का टेंडर लेना चाहते थे, जिसके एवज में निगम के ‘मेडिकल ऑफिसर हेल्थ’ (एमओएच) नीतीश परमाल ने 10 लाख रुपये की मांग की।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: Himachal Pradesh के कुछ हिस्सों में बर्फबारी, बारिश के कारण 168 सड़कों को बंद किया गया


उन्होंने बताया कि इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताने के बाद निगम अधिकारी तीन लाख रुपये के बदले टेंडर जारी करने पर राजी हो गया लेकिन ओमप्रकाश ने इस संबंध में पहले ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत दे दी थी। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘परमाल को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और शुक्रवार देर शाम उसे ओमप्रकाश से तीन लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।’’ उन्होंने बताया कि परमाल को ब्यूरो के बल्लभगढ़ स्थित मुजेडी कार्यालय लाया गया और पूछताछ कर उचित कार्रवाई की गई।

प्रमुख खबरें

Fashion Tips: दुपट्टे से बदल जाएगा आपका पूरा लुक, बस खरीदते समय इन टिप्स को करें फॉलो

Stress And Weight Gain: स्ट्रेस से भी बढ़ सकता है आपका वजन, जानिए कैसे

Food Warming Hacks For Winter: कड़कड़ाती सर्दी में भी ठंडा नहीं होगा खाना, बस अपनाएं ये हैक्स

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी