By रितिका कमठान | Sep 02, 2023
दुनिया भर में इन दिनों प्लास्टिक सर्जरी के जरिए अपने रंग रूप को बदलने का चलन काफी अधिक है। प्लास्टिक सर्जरी के जरिए ही एक व्यक्ति ने अपने शरीर में इतने अधिक बदलाव करवा लिए हैं कि अब उसे पहचानना ही संभव नहीं हो रहा है। इस व्यक्ति ने एक या दो नहीं बल्कि कई बार प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। ऐसा वो बीते 10 वर्षों से कर रहा है। इस दौरान वो बिलकुल बदल गए है कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार व्यक्ति ने अपने शरीर पर टैटू बनवाए है। उसे टैटू बनवाने की लत लगी हुई है। बता दें कि इस व्यक्ति का नाम एंथनी लोफ्रेंडो है जिसे आमतौर पर लोग ब्लैक एलियन प्रोजेक्ट के लिए जानते है। इस प्रोजेक्ट के कारण ही उसका नाम भी ब्लैक एलियन पड़ गया है। उसका कहना है कि ब्लैक एलियन बनने की दिशा में वो काफी आगे आ गया है। हालांकि अभी काफी काम होना बाकि है। ब्लैक एलियन बनने के लिए उसका 62 फीसदी काम पूरा हो गया है।
इस संबंध में डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस के रहने वाले एंथनी अपने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ते जा रहे है। उनका रुकने का या इस प्रोजेक्ट को ड्रॉप करने का कोई इरादा नहीं है। फ्रांस के एंथनी का कहना है कि एलियन बनने के लिए उन्होंने अपनी नाक, कान, उंगलियों को भी कटवाया है। आंख पर टैटू बनवाया है।
जानकारी के मुताबिक हाल ही में एंथनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की है जो लगभग 10 साल पहले की है। इस फोटो में वो बिलकुल पहचान में नहीं आ रहे है। उन्होंने ये फोटो शेयर कर लोगों को जानकारी दी है कि वो 10 साल पहले बिलकुल अलग दिखते थे यानी एक आम इंसान की ही तरह। मगर एक ब्लैक एलियन बनने के लिए उन्होंने अपने शरीर में कई बदलाव किए है। बता दें कि एंथनी के इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
बता दें कि जो तस्वीर एंथनी ने शेयर की है उस समय उनकी उम्र 25 वर्ष थी जबकि अब वो 35 वर्ष के है। पहले की तस्वीर में उनके चेहरे पर कोई टैटू नहीं है। जबकि अगली तस्वीर में वो पहचान में नहीं आते है, जिसमें उनके पूरे चेहरे पर टैटू बना हुआ है। इसमें उनका चेहरा पूरी तरह से बदला हुआ है। अपने इस बदले रूप को लेकर एंथनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो पहले खूबसूरत थे मगर उन्हें अहसास हुआ कि उन्हें खुद में बदलाव करना है क्योंकि उन्हें लगा कि ये उनका असली शरीर नहीं है।