कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, लाल बहादुर शास्त्री के पोते ने छोड़ी पार्टी, भाजपा में हुए शामिल

By अंकित सिंह | Feb 14, 2024

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने एक्स पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी गई। विभाकर शास्त्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि माननीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी, मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है। वह काफी दिन से पार्टी से नाराज चल चल रहे थे। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में बीजेपी में वह शामिल हुए।


इससे पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल नहीं किए जाने को लेकर भी विभाकर शास्त्री ने अपनी नाराजगी जताई थी। उन्होंने तब कहा था कि अबकी बार शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई।उन्होंने कहा कि मैं मेरे लिए भाजपा के दरवाजे खोलने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, नड्डा जी, एचएम अमित शाह जी, सीएम योगी आदित्यनाथ जी और ब्रजेश पाठक के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि मुझे अपने दादा लाल बहादुर शास्त्री के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। मैं पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार काम करूंगा... भारत गठबंधन की कोई विचारधारा नहीं है बल्कि इसका लक्ष्य मोदी जी को हटाना है... राहुल जी बताएं कि कांग्रेस की विचारधारा क्या है। 

प्रमुख खबरें

D Gukesh इतिहास रचने के बाद हुए भावुक, कहा- मैं बस अपना सपना जी रहा हूं

5 सेकंड के बयान से इजरायल भी हैरान, दुश्मनों से निपटने का क्या है हिमंता का प्लान?

डर के साये में जी रहा हाथरस पीड़िता का परिवार, क्रिमिनल्स जैसा हो रहा व्यवहार, मुलाकात के बाद बोले राहुल गांधी

आयुष्मान भारत योजना को लेकर दिल्ली में राजनीति तेज, BJP ने केजरीवाल और आतिशी को दी चुनौती