तमिलनाडु से सीधे दिल्‍ली कूच करेंगे अन्नामलाई, सरकार या संगठन में होंगे शामिल, BJP नेता ने कर दिया बड़ा दावा

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Apr 12, 2025

तमिलनाडु से सीधे दिल्‍ली कूच करेंगे अन्नामलाई, सरकार या संगठन में होंगे शामिल, BJP नेता ने कर दिया बड़ा दावा

अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने के बाद, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने शनिवार को कहा कि वे विजयी पथ पर हैं। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी नेता के अन्नामलाई को राष्ट्रीय ढांचे में शामिल किया जाएगा क्योंकि नए राज्य पार्टी प्रमुख का नाम तय हो गया है।

 

इसे भी पढ़ें: क्या AIADMK से गठबंधन के लिए BJP ने अन्नामलाई को हटाया? अमित शाह ने अटकलों पर लगाई विराम


उन्होंने हमें भाजपा में संपन्न हुए अध्यक्ष पद के चुनावों के बारे में भी बताया, जिसमें नैनार नागेंथ्रन को तमिलनाडु भाजपा का नया अध्यक्ष बनाया गया। राज्य भाजपा प्रमुख के रूप में के अन्नामलाई के प्रयासों की सराहना करते हुए, सुंदरराजन ने कहा कि उन्हें राष्ट्रीय भूमिका मिलने की संभावना है। भाजपा नेता ने एएनआई से कहा कि हम जीत की राह पर हैं। हमारे संगठन का चुनाव पूरा हो चुका है। हमारे पिछले अध्यक्ष (के अन्नामलाई) बहुत मेहनत कर रहे थे। 

 

इसे भी पढ़ें: पहले खरगे का ऑफर ठुकराया, फिर कांग्रेस अधिवेशन से बनाई दूरी, लोकसभा पहुंचते ही TV-अखबारों की हेडलाइन लूटने के बाद अचानक प्रियंका ने क्यों पीछे खींचे कदम?


उन्होंने कहा कि वह बहुत मेहनती युवा नेता थे। (केंद्रीय गृह मंत्री) अमित शाह ने कहा है कि वह राष्ट्रीय ढांचे में रहेंगे। हम सभी बहुत खुश हैं कि सभी प्रतिभाशाली प्रमुख वर्तमान डीएमके सरकार को चुनौती देने के लिए एक साथ आ रहे हैं। इससे पहले, केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री और तेलंगाना राज्य भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने शनिवार को कहा कि भाजपा और एआईएडीएमके गठबंधन तमिलनाडु में भ्रष्ट, वंशवादी और विफल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।

प्रमुख खबरें

आतंकी पालने वाले पाक ने स्कूल बस अटैक में उलटे भारत पर लगा दिया आरोप, MEA ने फिर कर दिया बेनकाब

Malaysia Masters 2025: पीवी सिंधु पहले ही दौर में हारकर हुई बाहर, किदांबी श्रीकांत-एचएस प्रणय ने दूसरे दौर में बनाई जगह

Kolkata Drone: कोलकाता के आसमान में दिखे रहस्यमयी ड्रोन, जांच जुटी सेना और पुलिस

Bhagwan Ke Sanket: घर में भगवान का वास होने पर मिलने लगते हैं ऐसे संकेत, खुद चलकर आती है धन-संपदा