नयी दिल्ली। बिस्कुट कंपनी अनमोल इंडस्ट्रीज ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए दस्तावेज जमा कराए हैं। आईपीओ के तहत कंपनी 750 रुपये तक की बिक्री पेशकश करेगी। सेबी के पास जमा कराए गए दस्तावेजों के अनुसार इसमें से 720.4 करोड़ रुपये के शेयर बैजनाथ चौधरी एंड फैमिली ट्रस्ट (न्यासियों के प्रतिनिधित्व के जरिये) द्वारा की जाएगी।
22.5 करोड़ रुपये के शेयर एसकेजी लैंड डेवलपर्स, चार करोड़ रुपये के डेल्टा निर्माण एलएलपी, 2.5 करोड़ रुपये के अनमोल हाईकूल एलएलपी और 60 लाख रुपये के पुनीत मर्केंटाइल्स द्वारा पेश किए जाएंगे। एडलवेस फाइनेंशियल सर्विसेज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स को निर्गम के लिए प्रबंधक नियुक्त किया गया है। कोलकाता की कंपनी के शेयर बंबई शेयर बाजार और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किए जाएंगे।