अंकिता रैना पहली बार डब्ल्यूटीए प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2017

मुंबई। भारतीय खिलाड़ी अंकिता रैना यहां एल एंड टी मुंबई ओपन में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुये खुद से ऊचीं रैंकिंग वाली थाईलैंड की खिलाड़ी पेयांगतार्न प्लिपुएच को शिकस्त देकर पहली बार किसी डब्ल्यूटीए प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में पहुंची।विश्व रैंकिंग में 293वें स्थान पर काबिज अंकिता ने 1,25,000 डालर पुरस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में 244वीं रैंकिंग की खिलाड़ी पेयांगतार्न को एक घंटे सात मिनट चले एकतरफा मुकाबले में 6-2, 6-2 से मात दी।

सेमीफाइनल में इस 24 वर्षीय खिलाड़ी का सामना रैकिंग में 257 स्थान पर काबिज फ्रांस की अमानडिने हेसे से होगा। हेसे ने दूसरे प्रीक्वार्टरफाइनल मुकाबले में क्वालीफायर डेनिज खाजुनियुक को 6-3, 4-6, 6-1 से हराया।

प्रमुख खबरें

अमेरिका के लिए परिदृश्य बेहतर, पर वैश्विक वृद्धि दर नरम रहने का अनुमान: International Monetary Fund

स्थानीय स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत ने ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगाया: Ram Mohan Naidu

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध