अंकित चव्हाण की हुई क्रिकेट में वापसी, BCCI ने हटाया प्रतिबंध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 16, 2021

मुंबई। वर्ष 2013 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में प्रतिबंध खत्म होने के बाद बीसीसीआई से खेलने की मंजूरी मिलने पर मुंबई के पूर्व बायें हाथ के स्पिनर अंकित चव्हाण ने कहा कि कोरोना महामारी और मानसून के बावजूद वह मैदान पर उतरने को बेताब हैं। पैतीस वर्ष के अंकित को बीसीसीआई ने मंगलवार को फिर से खेलने की अनुमति दे दी।

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन को यकीन, भारत जीतेगा टेस्ट चैंपियनशिप

अंकित ने कहा ,‘‘यह प्रतिबंध सितंबर 2020 को ही खत्म हो गया था। अब मैं कुछ भी खेलने को तैयार हूं। मुझे मैदान पर उतरने का इंतजार है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ कोरोना महामारी और मानसून के कारण मैदान बंद होंगे लेकिन जब भी मैदान पर उतरने का मौका मिलेगा, मैं इंतजार कर रहा हूं।’ उस श्रीसंत के साथ उन पर 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में शामिल होने के कारण आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था। पिछले साल बीसीसीआई के लोकपाल जस्टिस (सेवानिवृत) डी के जैन ने श्रीसंत और अंकित पर लगा आजीवन प्रतिबंध घटाकर सात साल का कर दिया था।

प्रमुख खबरें

सिंगापुर जाने वाली ‘एअर इंडिया’ की उड़ान में आई तकनीकी खराबी, हवाई अड्डे पर लौटा विमान

संसदीय समिति ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात कर साइबर अपराध रोकने के लिए सुझाव दिए

दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी देने के आरोप में 12वीं कक्षा का छात्र हिरासत में

मणिपुर के काकचिंग में हथियार और गोला-बारूद बरामद