By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 08, 2020
नयी दिल्ली। पूरे विश्व की निगाहें अमेरिका राष्ट्रपति के चुनाव पर टिकी हुई थी और विशेषज्ञ परिणामों के बारे में कयास लगा रहे थे। जहाँ एक तरफ अधिकांश भविष्यवक्ताओं ने ट्रम्प की जीत के संकेत दिए थे वहीं इस समाचार पत्र को दिए विशेष साक्षात्कार में पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर के निदेशक भविष्यवक्ता और कुंडली विश्ल़ेषक अनीष व्यास ने 8 अक्टूबर 2020 को ही भविष्यवाणी कर दी थी कि अमेरिका के अगले राष्ट्रपति जो बाइडेन होंगे।
दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र का गौरव रखने वाले अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो चुके हैं और नतीजे भी अब सबके सामने हैं। बाइडेन के अमेरिका के सर्वोच्च पद पर विराजमान होने की भविष्यवाणी 8 अक्टूबर को हमारी ओर से की गई थी। भविष्यवक्ता अनीष व्यास ने 8 अक्टूबर 2020 को हमारी खबर में डोनाल्ड ट्रम्प और बाइडेन की कुंडलियों की तुलना करते हुए भविष्यवाणी की थी कि इस बार अमेरिका के अगले राष्ट्रपति जो बाइडेन होंगे।
जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव जीत गए हैं। उनकी जीत पर अमेरिका में जश्न का माहौल है। इस मौके पर इस भविष्यवाणी को करने वाले अनीष व्यास से हमने बात की। उनका कहना है कि गुरु में राहु की अन्तर्दशा ने जो बाइडेन को राष्ट्रपति के पद तक पहुंचाया है। जो बाइडेन की वृश्चिक लग्न की कुंडली में नवम भाव में उच्च के गुरु विराजमान हैं। नवांश और दशमांश में भी गुरु कर्म भाव प्रबल है। उन्होंने कहा कि मैंने 8 अक्टूबर को ही अपनी भविष्यवाणी में ये बता दिया था कि गुरु में राहु की अन्तर्दशा के चलते बाइडेन का अगला अमेरिकी राष्ट्रपति बनना तय है।
भविष्यवक्ता अनीष व्यास ने कहा था कि राजनीतिक दृष्टि से ट्रम्प का वर्तमान समय अनुकूल नहीं है। गुरु 12वें घर यानि व्यय हानि स्थान पर पड़ रही शनि की दृष्टि के कारण चार साल राष्ट्रपति रहे ट्रंप हमेशा विवादों में ही रहे। गुरु में शनि की अंतर्दशा के चलते राष्ट्रपति ट्रंप चुनाव से पहले कोरोना महामारी से संक्रमित हो गए और साथ में उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हो गईं। गुरु में शनि की अंतर्दशा के कारण राजनीतिक दृष्टि से भी डोनाल्ड ट्रम्प के लिए समय अनुकूल नहीं है।
अनीष व्यास ने बताया कि कमला हैरिस की कुंडली मिथुन लग्न की है और इनकी कुंडली में राहु लाभ स्थान पर बैठा हुआ है। राहु राजनीति में बड़े पद पर सुशोभित करता है। कमला हैरिस की कुंडली में लग्नेश बुध और सूर्य पंचम भाव में है और पंचमेश शुक्र पर नवमेश शनि की दृष्टि राजयोग का निर्माण कर रही है। राहु में बुध की विशोतरी दशा के चलते कमला हैरिस का अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनना तय है।
आपको बता दें कि अनीष व्यास की अब तक कई भविष्यवाणी सच साबित हुई हैं जिसमें पाकिस्तान विमान दुर्घटना, फ्रांस में आंतकी हमला, आंध्रप्रदेश गैस लीक, बॉलीवुड अभिनेता की दुखद घटना, अहमदाबाद भीषण अग्निकांड, फ्रांस विमान हादसा, मुम्बई में आग, नेपाल भूकंप, दिल्ली भूकंप, फिल्म अभिनेता, खिलाड़ी और राजनेता का निधन, कैमिकल फैक्ट्री में आग, नागपुर फैक्ट्री में आग, कोरोना महामारी के संक्रमण में कमी और शेयर बाजार शामिल हैं।