फोर्टवर्थ (अमेरिका)। अनिर्बान लाहिड़ी ने 68 का स्कोर बनाया और वह डीन एवं डेलुका आमंत्रण टूर्नामेंट में तीसरे दौर के बाद शीर्ष दस में बने हुए हैं। लाहिड़ी ने पहले दौर में 65 का स्कोर बनाया लेकिन दूसरे दौर में वह 70 का कार्ड ही खेल पाये। उन्होंने शनिवार को पहले अपने दूसरे दौर के छह होल खेले और और फिर तीसरे दौर में 18 होल खेलकर 68 का स्कोर बनाया। उनका तीन दिन का स्कोर 203 है।
इस बीच जोर्डन स्पीथ ने 65 का कार्ड खेला और और वह अपने पहली पीजीए टूर जीत के करीब पहुंच गये हैं।