Reliance Home Finance मामले में Anil Ambani की बढ़ी मुसीबत, बेटे पर SEBI ने लगाया जुर्माना, देनी होगी इतनी राशि

By रितिका कमठान | Sep 24, 2024

अनिल अंबानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब अनिल अंबानी के बेटे अनमोम अंबानी पर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। सेबी ने रिलायंस होम फाइनेंस में कथित अनियमितताओं को लेकर ये जुर्माना लगाया है। 

 

बाजार नियामक का कहना है कि जय अनमोल ने जीपीसीएल ऋण और इन जीपीसीएल संस्थाओं द्वारा रिलायंस कैपिटस समेत अन्य रिलायंस एडीएजी समूह की कंपनियों को दिए ऋण के संबंध में पर्याप्त परिश्रम नहीं किया है। सेबी का कहना है कि जय अनमोल ने वीजा कैपिटल पार्टनर्स को 20 करोड़ रुपये और एक्यूरा प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड को 20 करोड़ रुपये का असुरक्षित ऋण मंजूर किया है।

 

सेबी ने कहा, "यह साफ है कि नोटिस 1 (जय अनमोल अंबानी) पूरे प्रकरण में अपनी भूमिका को कमतर आंकने के इरादे से गलत बयानी कर रहा है। यह स्पष्ट है कि ईमेल उसे एक ही शब्द "अनुमोदन" के साथ भेजे गए थे, इस प्रकार अनुमोदन की मांग की गई और नोटिस 1 ने दोनों ईमेल का जवाब एक ही शब्द "ठीक है" के साथ दिया, जिससे उसकी स्वीकृति मिल गई।"

जय अनमोल कंपनी के दिन-प्रतिदिन के कामकाज में शामिल थे और प्रमोटर-संबंधित संस्थाओं को जीपीसीएल ऋण भी स्वीकृत कर रहे थे, उन्होंने कहा, "उनका यह कहना कि वह कंपनी के दिन-प्रतिदिन के मामलों में शामिल नहीं थे, स्वीकार नहीं किया जा सकता है।" 

 

यह तब हुआ जब सेबी ने अनिल अंबानी को पांच साल के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था। उन पर कथित तौर पर 'धोखाधड़ी योजना' में शामिल होने का आरोप है, जिसके कारण पांच साल पहले रिलायंस होम फाइनेंस से फंड डायवर्ट किया गया था। सेबी ने अनिल अंबानी पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया और उन्हें पांच साल के लिए किसी भी सूचीबद्ध कंपनी या बाजार मध्यस्थ में प्रमुख प्रबंधकीय या निदेशकीय भूमिका निभाने से रोक दिया।

प्रमुख खबरें

10 अरब डॉलर का निवेश, अमेरिका को लेकर गौतम अडानी ने कर दिया बड़ा ऐलान, पैदा होंगी 15 हजार नौकरियां

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा हुई जहरीली! इस सीजन में पहली बार गंभीरश्रेणी में पहुंचा AQI

Bulldozer Action: हमें अल्लाह पर भरोसा... अब क्या बोल गए मदनी?

TRAI के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा, Fake Calls से हो जाएं साधवान