TRAI के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा, Fake Calls से हो जाएं साधवान

By Kusum | Nov 13, 2024

स्कैमर्स इन दिनों धोखाधड़ी करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। अब लोग ट्राई (TRAI) यानी टेलिकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नाम पर भी फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। इस स्कैम में फ्रॉडस्टर TRAI के नाम पर ग्राहकों को फोन नंबर डिस्कनेक्ट करने से संबंधित कॉल या मैसेज भेज रहे हैं। जिसे लेकर PIB फैक्ट चेक ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है। 

 

PIB फैक्ट चेक ने X पर पोस्ट कर लिखा कि, क्या आपको भी भारतीय दूरसंचार विनियमामक प्राधिकरण की ओर से कॉल करके ये दावा किया जा रहा है कि फोन के असामान्य व्यवहार के कारण आपका मोबाइल नंबर जल्द ही ब्लॉक कर दिया जाएगा। तो ये कॉल और मैसेज झूठे हैं, ट्राई कोई कॉल्स और मैसेज ग्राहकों को नहीं भेज रहा है। ऐसे में लोगों को ऐसी फर्जी कॉल से सावधान रहने की जरूरत है।


बता दें कि, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पहले भी कई बार ये स्पष्ट किया है कि आपका मोबाइल नंबर सिर्फ वो टेलिकॉम कंपनी बंद कर सकती है जिसका सिम आप इस्तेमाल कर रहे हैं। सिम बंद करने के कारण में बिलिंग, केवाईसी या नंबर का गलत इस्तेमाल जैसे कई कारण हो सकते हैं। ट्राई आपक सिम बंद नहीं कर सकता है। इसलिए मोबाइल बंद करने की धमकी देने वाले कॉल्स फ्रॉड हैं। 


अगर फ्रॉड हो तो ये करें

फ्रॉड होने पर इसके बारे में तुरंत कानून प्रवर्तन एजेंसियों को ऐसी कॉल की जानकारी देनी चाहिए। इन्हें तुरंत भारत सरकार के संचार साथ चक्षु पोर्टल पर रिपोर्ट करें। अगर आपके साथ कोई फ्रॉड की घटना हो गई है तो तुरंत 1930 पर कॉल करें। ट्राई किसी को कभी कॉल नहीं करती। न ही कभी पैसे मांगे जाते हैं। 

प्रमुख खबरें

Wednesday Season 2 से जुड़ी Lady Gaga, नेटफ्लिक्स सीरीज में Jenna Ortega के साथ करेंगी एक्ट

IND vs SA: भारत की नजरें सीरीज जीतने पर, फोकस रिंकू के फॉर्म और बल्लेबाजी क्रम पर

Kartik Purnima 2024: आर्थिक तंगी के दूर करने के लिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय, होगा धन लाभ

Indus Water Treaty के विरोध में उतरे Omar Abdullah तो Pakistan के समर्थन में खुलकर खड़ी हो गयीं Mehbooba Mufti