एंगुलो ने तीन मिनट में दो गोल कर बेंगलुरु के खिलाफ गोवा को हार से बचाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2020

गोवा। इगोर एंगुलो ने तीन मिनट के अंदर दो गोल कर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल के सातवें सत्र के मैच में रविवार को बेंगलुरु एफसी के खिलाफ दो गोल से पिछड़ रही एफसी गोवा को हार से बचा लिया। एंगुलो के 66वें और 69वें मिनट में किये गये गोल के दम गोवा ने यहां फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए सत्र के अपने पहले मैच में पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया। इससे पहले बेंगलुरु के लिए क्लाइंटन सिल्वा ने 27वें और स्पेनिश डिफेंडर जुआन एंटोनियो गोंजालेज फर्नांडीज ने 57वें मिनट में गोल किये।

इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला सीनियर फुटबॉल टीम का राष्ट्रीय शिविर एक दिसंबर से गोवा में शुरू होगा 

बेंगलुरु एफसी के लिए चौथे सत्र में कप्तानी के लिए उतरे सुनील छेत्री मैच के दूसरे मिनट में ही गोल करने से चूक गये। आशिक कुरुनियन भी सातवें मिनट में गोल का आसान मौका नहीं भुना सके। पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी पहले 25 मिनट तक 65 प्रतिशत बॉल पजेशन और 150 से अधिक पास के साथ मुकाबले में लगातार दबाव बना रही थी, इसका फायदा उसे गोल के रूप में मिला। आईएसएल में अपना पदार्पण मैच खेल रहे ब्राजील के क्लाइन सिल्वा ने 27वें मिनट में शानदार गोल करके बेंगलुरु को मैच में 1-0 से आगे कर दिया।

इसे भी पढ़ें: गार्डियोला ने मैनचेस्टर सिटी के साथ दो साल का अनुबंध बढ़ाया

 बेंगलुरू ने 57वें मिनट में स्पेन के फर्नांडीज ने आईएसएल में अपना 50वां मैच खेल रहे एरिक पार्तालू के पास पर गोल करके बेंगलुरु की बढ़त को 2-0 कर दिया। मैच में दो गोलों से पिछड़ने के बाद गोवा के लिए वापसी करना मुश्किल हो गया था। लेकिन स्पेन के एंगुलो 66वें मिनट में ब्रैंडन फर्नांडीज के पास पर शानदार गोल करके दो बार उपविजेता रही टीम का खाता खोला और फिर 69वें मिनट में भी एक और गोल दागकर गोवा को 2-2 से बराबरी पर ला दिया। दूसरा गोला भी फर्नांडीज की मदद से हुआ। इसके बाद दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही और स्कोर 2-2 रहने के बाद बेंगलुरु को गोवा से अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार