LokSabha Elections 2024: सपा के नाराज विधायक मनोज पांडेय भी हो गये भाजपाई

By संजय सक्सेना | May 17, 2024

लखनऊ। समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे उसके विधायक मनोज पांडेय ने अभी तक तो पार्टी से दूरी बना रखी थी,और अब लोकसभा चुनाव के बीच पांडेय ने समाजवादी पार्टी एक बार फिर झटका दिया है है। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और के रायबरेली ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडे ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने 17 मई को उन्हें रैली में पार्टी में ज्वाइन करवाया।

इसे भी पढ़ें: हम महिलाओं को लखपति बनायेंगे, बीजेपी शोर मचायेगी तो दो लाख कर देंगेः राहुल गांधी

गौरतलब हो, समाजवादी पार्टी के नेता डॉ. मनोज कुमार पांडेय को विधानसभा चुनाव में हराने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगाई, लेकिन मनोज पांडेय ने जीत दर्ज कर यह साबित कर दिया कि जनता के बीच उनकी पकड़ कितनी मजबूत है। राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग और मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा देकर सपा से दूरी बनाई। दो माह बाद 12 मई को चुनाव प्रचार के लिए जिले में आए गृहमंत्री अमित शाह डॉ. मनोज पांडेय के घर पहुंचे और लंच किया था, जिससकी राजनैतिक गलियारों में खूब चर्चा हुई थी। गृहमंत्री से चर्चा के बाद सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय के भाजपा का दामन थाम थामने से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह की राह आसान हो सकती है।

प्रमुख खबरें

Borio Assembly Seat: बोरियो सीट पर हमेशा होता आया है कांटे का मुकाबला, इस बार बदले चुनावी समीकरण

Unilever ने यूरोप में छंटनी कम की, कुछ कर्मचारियों को आइसक्रीम बिजनेस में किया ट्रांसफर

भारत ने वो काम कर दिखाया जो कोई देश नहीं कर सका...आखिर Mumbai में ऐसा क्यों बोले Rajnath Singh

Bokaro Assembly Seat: बोकारो सीट पर जीत की हैट्रिक लगाने को तैयार बिरंची नारायण, समझिए समीकरण