अश्वेत महिलाओं को नस्लवादी बताने पर एंजेला मर्केल ने ट्रंप की आलोचना की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2019

बर्लिन। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की अश्वेत डेमोक्रेट महिला सांसदों पर की गई टिप्पणी की आलोचना करते हुये कहा कि वे उस धारा के विपरीत जा रहे हैं जिसे वह ‘‘अमेरिका की त़ाक़त’’ समझतीं हैं। मर्केल से गर्मियों के सालाना संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया था कि क्या वे अभी भी ट्रम्प की इस टिप्पणी में ट्रम्प के साथ साझा मूल्यों का आधार देखती हैं।

इसे भी पढ़ें: जापान के एनीमेशन स्टूडियो में संदिग्ध आगजनी, मरने वालों की संख्या 23 तक पहुंची

ट्रम्प ने अपनी टिप्पणी में इन महिला कांग्रेस सांसदों से कहा था कि अगर उन्हें अमेरिका नापसंद है तो उन्हें अपने देश ‘‘वापस लौट’’ जाना चाहिये। मर्केल ने कहा कि विभिन्न नागरिकता वाले लोगों ने अमेरिकी लोगों की त़ाक़त बढ़ाने में योगदान दिया है और इन लोगों ने भी। उन्होंने आगे कहा कि यह टिप्पणी उस ठोस छाप के बहुत अधिक विपरीत है जो उन पर अंकित है। उन्होंने कहा कि यह अमेरिकी की शक्ति की विरोधाभासी बात है।

प्रमुख खबरें

Delhi Elections 2025 । दूल्हा कौन है? AAP ने बीजेपी पर किया कटाक्ष, पार्टी ने आपदा कहकर किया पलटवार

Murli Manohar Joshi Birthday: आज 91वां जन्मदिन मना रहे हैं मुरली मनोहर जोशी, जानिए कैसा रहा राजनीतिक सफर

Mamata Banerjee Birthday: बंगाल में जिद और जुनून का प्रतीक हैं ममता बनर्जी, ऐसे बनीं बंगाल की पहली महिला CM

बिधूड़ी को टिकट देकर भाजपा ने लोकतंत्र को कलंकित किया: दानिश अली