सौ टेस्ट खेलने वाले छठे श्रीलंकाई खिलाड़ी बनेंगे मैथ्यूज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2022

गॉल|  पाकिस्तान के खिलाफ 22 वर्ष की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले एंजेलो मैथ्यूज तेरह साल बाद सौ टेस्ट खेलने वाले छठे श्रीलंकाई क्रिकेटर बनने जा रहे हैं। उन्होंने पहला टेस्ट भी इसी मैदान पर इसी टीम के खिलाफ खेला था। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट रविवार से शुरू होगा।

पिछले दो साल में मैथ्यूज सीमित ओवरों की टीम में अपना स्थान खो चुके हैं लेकिन टेस्ट टीम में प्रमुख खिलाड़ी हैं। उन्होंने मई में बांग्लादेश के खिलाफ 199 और 145 रन की पारियां खेली और 7000 टेस्ट रन पूरे करने की दहलीज पर हैं।

उन्होंने कहा ,‘‘ जिम्मी एंडरसन मेरी प्रेरणा हैं जो 40 वर्ष की उम्र मे भी इतना अच्छा खेल रहे हैं। मेरे भीतर भी अभी कुछ साल का क्रिकेट बचा है। उम्र मात्र एक आंकड़ा है और मैं अपनी फिटनेस पर मेहनत करूंगा।

प्रमुख खबरें

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति

मधुमेह टाइप एक पीड़ित छात्रों के लिए सीबीएसई परीक्षाओं में अतिरिक्त समय: केरल एसएचआरसी ने रिपोर्ट मांगी

मध्य प्रदेश में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, सात घायल

Manipur Violence । ताजा हिंसा के बाद मैतेई समूह ने राज्य सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया