गॉल| पाकिस्तान के खिलाफ 22 वर्ष की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले एंजेलो मैथ्यूज तेरह साल बाद सौ टेस्ट खेलने वाले छठे श्रीलंकाई क्रिकेटर बनने जा रहे हैं। उन्होंने पहला टेस्ट भी इसी मैदान पर इसी टीम के खिलाफ खेला था। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट रविवार से शुरू होगा।
पिछले दो साल में मैथ्यूज सीमित ओवरों की टीम में अपना स्थान खो चुके हैं लेकिन टेस्ट टीम में प्रमुख खिलाड़ी हैं। उन्होंने मई में बांग्लादेश के खिलाफ 199 और 145 रन की पारियां खेली और 7000 टेस्ट रन पूरे करने की दहलीज पर हैं।
उन्होंने कहा ,‘‘ जिम्मी एंडरसन मेरी प्रेरणा हैं जो 40 वर्ष की उम्र मे भी इतना अच्छा खेल रहे हैं। मेरे भीतर भी अभी कुछ साल का क्रिकेट बचा है। उम्र मात्र एक आंकड़ा है और मैं अपनी फिटनेस पर मेहनत करूंगा।