By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2018
ईस्टबोर्न। ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी एंडी मर्रे को उनके हमवतन काइल एडमंड ने बुधवार को 6-4, 6-4 से हरा दिया जिससे दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी के विंबलडन में खेलने को लेकर ताजा शंकाएं पैदा हो गयी हैं। दो बार विंबलडन पुरूष एकल खिताब जीत चुके मर्रे चोट के कारण काफी समय खेल से दूर रहे थे।
उन्होंने ईस्टबोर्न के पहले राउंड में तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विस खिलाड़ी स्टैन वावरिंका को हराया था। पिछले साल विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में मर्रे के कूल्हे में चोट लग गयी थी और इस साल जनवरी में उनका ऑपरेशन हुआ। इस साल विंबलडन सोमवार को शुरू हो रहा है।